कोर्थु में कवि मधुप स्मृति पर्व का आयोजन

Font Size

कोर्थु में कवि मधुप स्मृति पर्व का आयोजन 2

मधुप के गीतों का प्रसारण आकाशवाणी दरभंगा से करने की माँग

दरभंगा । मैथिली के प्रख्यात साहित्यकार कवि चूड़ामणि काशीकान्त मिश्र मधुप के पूण्य तिथि पर आज उनके पैतृक गाँव दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुजफ्फरपुर से आये साहित्यकार प्रो देवेन्द्र झा ने कहा कि मधुप रचित गीत आज भीकोर्थु मे मधुप स्मृति पर्व का आयोजन जन कंठ मे बसा हुआ है । मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए डा भीमनाथ झा ने मधुप के गीतों का प्रसारण आकाशवाणी दरभंगा से अनिवार्य रूप से करने की माँग की । उन्होने कहा कि आकाशवाणी दरभंगा से मैथिली की उपेक्षा की जा रही है । प्रो केदार नाथ झा की अध्यक्षता मे आयोजित इस समारोह मे मणिकांत झा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आइकॉन बनाए जाने पर तथा मुद्रिका देवी को घनश्यामपुर प्रखंड प्रमुख बनने पर पाग चादर तथा सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया ।

 

इस समारोह मे सुरेंद्र झा , प्रो राजानंद झा , विश्वनाथ झा , प्रो सती रमण झा ,चंद्रकिशोर झा,  मणिकांत मिश्र, देवकांत मिश्र , सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए ।

 

इस अवसर पर प्रो रामचंद्र मिश्र मधुकर की अध्यक्षता मे आयोजित कवि सम्मेलन मे शंभुनाथ मिश्र , दिनेश झा , रामसेवक ठाकुर , शारदनंद सिंह, शशिबोध मिश्र , संजीव कुमार मिश्र, श्याम बिहारी राय सरस   सहित अनेक कवियों ने कविता पाठ किया ।

 

देर शाम तक चले इस समारोह मे रंगा रंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमे दीपक कुमार झा , दुखी राम , अंबोध मिश्र , रामचंद्र झा , उमानाथ झा सहित कलाकारों ने समा बाँधे रखा ।

 

कार्यक्रम का संचालन मैथिली हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि डा जयप्रकाश चौधरी जनक कर रहे थे ।

You cannot copy content of this page