सराहनीय कार्य करने पर जुरहरा थाना प्रभारी सन्तोष कुमार का किया सम्मान
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव नगला चाहरा के पास स्थित बाबा हनुमान दास वाली बगीची से अज्ञात चोर सोमवार की रात्रि को एक गाय व दो बछियों को चुराकर ले गए थे जिसकी शिकायत जुरहरा थाना अधिकारी को दी गई थी। जुरहरा थानाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना के मात्र 24 घंटे के अन्दर ही चोरी हुई गायों को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चाहरा के पास स्थित बाबा हनुमान दास वाली बगीची से सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोर एक गाय व दो बछियों को चुराकर ले गए थे जिसकी सूचना जुरहरा थानाधिकारी को दी गई जिस पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर जुरहरा थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने हरियाणा सीमा के पास से चोरी किए गए गोवंश को बरामद कर बाबा हनुमान दास के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं जुरहरा थाना अधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए बुधवार की सुबह डालचंद गडासिया सचिव रूद्रा धार्मिक समिति भौंगरा के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा उनका माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।
इस मौके पर बस्तीराम चाहरा, पदम सिंह चाहरा, मूलचंद चाहरा, नवल सिंह चाहरा, सुरेश चाहरा, मोहरसिंह चाहरा, पदम सिंह चाहरा, राजेश विधूरी सहेडा, उदयसिंह ऐंचवाड़ा, रामपाल गुर्जर पाई, प्रेमचन्द बामनी आदि लोग मौजूद रहे