प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है

Font Size

सुभाष चौधरी

अलीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पूर्व की सरकारों की किस बात के लिए कड़ी आलोचना की की पिछले दशकों में आजादी के आंदोलन में अपना सब कुछ खपा देने वाले कई महान राष्ट्र नायकों को भुला दिया गया. आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में योगदान देने वाले ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अगली पीढ़ियों को परिचित ही नहीं कराया गया. उन महान नायकों के योगदान को जानने से कई पीढ़ियां वंचित रही. उन्होंने कहा की बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है. इसी दिशा में आज महान स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है 2अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित महती जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन से पूर्व उन्होंने इस यूनिवर्सिटी के लिए प्रस्तावित भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में विकास के रथ को गति देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनकी टीम की जमकर सराहना की.

 

पीएम मोदी ने वर्तमान योगी सरकार की खुलकर प्रशंसा कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है 3

 

एक घंटा 19 मिनट के कार्यक्रम में अपने लगभग 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उठाए गए दर्जनों महत्वपूर्ण कदमों एवं निर्णय का बारंबार जिक्र किया. उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को लागू करने में अग्रणी रहने जबकि कानून व्यवस्था की दृष्टि से अपराधियों और माफिया गिरोहों पर प्रहार करने के लिए पीएम मोदी ने वर्तमान योगी सरकार की खुलकर प्रशंसा की.उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर में होने वाले हजारों करोड़ के निवेश की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने लाखों युवाओं के लिए नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई. उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास विरोधी ताकतों से बचाने का आह्वान किया .

 

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह को भी याद किया

 

प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ की पुरानी पहचान ताला उद्योग की याद दिलाते हुए कहा की अब तक देश के घरों एवं दुकानों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी निभाने वाले अलीगढ़ में निर्मित होने वाले रक्षा हथियार अब देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगे. उन्होंने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद करते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी कमी खलने की बात की. उन्होंने कहा अगर वह आज यहां उपस्थित होते तो अलीगढ़ के इस बदलते स्वरूप को देखकर उन्हें अति प्रसन्नता होती.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किन मुद्दों पर बात की  ?

-ब्रज भूमि के कण-कण में राधा ही राधा है

-राधा अष्टमी के अवसर पर इस शुभ कार्य को शुरू करना महत्वपूर्ण है

-इतिहास राष्ट्र भक्तों से भरा हुआ है

-पूर्व की सरकारों ने आजादी के आंदोलन में सब कुछ न्योछावर करने वाले प्रमुख राष्ट्र नायकों के योगदान से अगली पीढ़ियों को परिचित नहीं कराया

-बीसवीं सदी की उन गलतियों को 21वीं सदी में सुधार करने की कोशिश की जा रही है

-महाराजा सुहेलदेव, दीनबंधु छोटू राम या राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान को अब वर्तमान पीजों से परिचित कराने का ईमानदार प्रयास हो रहा है

-आजादी के 75 में वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय उनको नमन करने का एक प्रयास है

-युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर युवा को राजा महेंद्र प्रताप सिंह के बारे में अवश्य जानना चाहिए

-उनके जीवन से अदम्य इच्छाशक्ति और जीवटता सीखने को मिलती है

-राजा महेंद्र प्रताप सिंह देश को आजाद कराने के लिए विषम परिस्थितियों में भी दुनिया के कोने कोने में गए और जी जान से जुटे रहे

-उन्होंने अफगानिस्तान, कॉलिंग, जापान और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा देश की आजादी के लिए की

-स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा और लाला हरदयाल से मिलने राजा महेंद्र प्रताप प्रथम विश्व युद्ध के दौरान यूरोप गए

-अफगानिस्तान में बनी भारत की पहली निर्वासित सरकार कि उन्होंने अध्यक्षता की

-स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की अस्थियों को 73 साल बाद भारत लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जबकि आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास का मौका मिला

-राजा महेंद्र प्रताप सिंह का योगदान केवल आजादी की लड़ाई में ही नहीं बल्कि भारत के के भविष्य के निर्माण में भी महत्वपूर्ण रहा है

-अपने अनुभव का उपयोग उन्होंने शिक्षा को आधुनिक बनाने में किया और वृंदावन में आधुनिक टेक्निकल कॉलेज की स्थापना अपनी पैतृक संपत्ति दान कर की

-उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए बड़े पैमाने पर जमीन दान दी

-राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर स्टेट यूनिवर्सिटी का गठन करने का निर्णय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई

-अलीगढ़ आधुनिक शिक्षा का बड़ा केंद्र बनेगा जबकि डिफेंस से जुड़ी टेक्नोलॉजी और मेन पावर तैयार करने का हब बनेगा

-इस नई यूनिवर्सिटी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार शिक्षा की व्यवस्था होगी जिसका लाभ उत्तर प्रदेश की युवाओं को मिलेगा

-अलीगढ़ डिफेंस नोट में होने वाले निवेश और छोटे हथियारों की निर्माण से भारत डिफेंस इंपोर्टर की छवि से बाहर निकलकर एक्सपोर्टर की नई छवि बना सकेगा

-इसमें उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का अहम योगदान होगा जहां लखनऊ नोड , मेरठ नोड और अलीगढ़ नोड में सैकड़ों कंपनियां निवेश करने जा रही है

-अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुष, ड्रोन, एयरोस्पेस, मेटल कंपोनेंट, जॉन सिस्टम और डिफेंस पैकेजिंग जैसे विभिन्न उत्पाद के निर्माण के लिए नए उद्योग लगाए जा रहे हैं

-लखनऊ नोड में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण प्रस्तावित है जहां 9000 करोड़ से अधिक का निवेश होने वाला है

-झांसी नोड में भी बड़े पैमाने पर निवेश होंगे

-उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है और योगी आदित्यनाथ एवं उनकी टीम बेहतरीन काम कर रही है

-योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र पर चल रही है

-उत्तर प्रदेश में पूर्व की सरकारों ने आम जनता को विकास से दूर रखा था

-आज उत्तर प्रदेश की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण करने और बड़े फैसले लेने के लिए हो रही है

-इसमें पश्चिमी यूपी काफी आगे है

-ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेट्रो , हाईवे और बड़े औद्योगिक निवेश से हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं बनी

-उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज होने से देश को भी आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है

-अब यहां केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को समय पर प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है

-2017 से पूर्व गरीबों के लिए समर्पित केंद्र सरकार की योजनाओं में पूर्व की सरकार रोड़े अटकाता रही थी

-योजनाओं को गति देने के लिए कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिखना पड़ता था लेकिन काम फिर भी धीमी गति से होता था

-2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश का राजकाज भ्रष्टाचारियों के हवाली कर दिया गया था

-आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ईमानदारी से काम कर रही है

-2017 से पूर्व यूपी में घोटाले पर घोटाले होती रहे

-आप उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफिया सलाखों के पीछे हैं

-पहले यहां महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की सख्ती के कारण सुरक्षा का माहौल है जिससे निवेश का माहौल तैयार हुआ है

-2017 से पहले यहां से बड़े पैमाने पर परिवारों को पलायन करना बड़ा जबकि अब अपराधियों को यूपी में गलत कदम उठाने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है

-योगी आदित्यनाथ सरकार में गरीब की सुनाई भी है और सम्मान भी

-योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की कार्यशैली में बड़ा रचनात्मक बदलाव आया है

-उत्तर प्रदेश में अब तक आठ करोड लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं

-1 दिन में सबसे अधिक टीके लगवाने का रिकॉर्ड भी देश में उत्तर प्रदेश राज्य के नाम ही दर्ज है

-उत्तर प्रदेश में अब गरीबों को मुफ्त अनाज महीनों से कोरोना के इस महाकाल में भी उपलब्ध करवाया जा रहा है

-चौधरी चरण सिंह ने हमेशा छोटे किसानों की चिंता की और उनकी नीतियों से किसानों को लाभ हुआ

-देश में 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले 80% से अधिक किसान हैं जिन्हें केंद्र सरकार ताकत देने की कोशिश में जुटी हुई है

-डेढ़ गुना एमएसपी, किसान क्रेडिट कार्ड का विस्तार , बीमा योजना में सुधार, ₹3000 पेंशन योजना का विस्तार जैसी नीति से छोटी जोत वालों को मजबूत किया जा रहा है

-देश में छोटे किसानों के खाते में अब तक लगभग एक लाख करोड़ रुपए चीजें ट्रांसफर किए जा चुके हैं जिनमें से 25000 करो रुपए केवल उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में दिए गए हैं

-उत्तर प्रदेश ने 4 साल में एमएसपी खरीद का नया रिकॉर्ड बनाया है

-यहां आप गन्ना खरीद भुगतान की परेशानी कम की गई है

-आप गन्ने के किसानों को और फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि इथेनॉल का प्रयोग अधिक बढ़ाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है

-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र सरकार ईमानदारी से मेहनत कर रही है

-विकास विरोधी ताकतों से उत्तर प्रदेश को बचाना है

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : बीसवीं सदी की गलतियों को 21वीं सदी का भारत सुधार रहा है 4यूपी में अब तक 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश : योगी आदित्यनाथ

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अलीगढ एक डिस्ट्रिक्ट और एक प्रोडक्ट में हार्डवेयर में अव्वल है अब यहाँ डिफेन्स नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इस अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया जब कोरोना  से त्रस्त थी तब पीएम के मार्गदर्शन में जीवन और जीविका दोनों को बचाने का काम हुआ. उन्होंने गरीब कल्याण पैकेज, दो स्वदेशी वैक्सीन, 75 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिलाने और कोरोना के बेहतर प्रबंधन का जिक्र किया.

 

एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरियाँ मिलीं

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अब तक 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है जिससे एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरियाँ मिलीं हैं. अब डिफेंस कोरिडोर का तोहफा मिला है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अहम् योगदान देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से यहाँ शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी मदद मिलेगी. प्रदेश में 8 नए यूनिवर्सिटी को लेकर काम शुरू है.  मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी, प्रयाग में लॉ यूनिवर्सिटी का काम शुरू है जबकि सहारनपुर में मन शाकम्भरी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी की योजना है.

किसानों की आमदनी दोगुनी करने का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 200 7 से 2017 तक केवल ९५ हजार करोड़ रु गन्ना किसानों को भुगतान किया गया था लेकिन 2017 से अबतक एक लाख 43 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाज के सभी तबके के लिए कम किया जा रहा है.

समारोह को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और क्षेत्र के संसद व विधायक भी मौजूद थे.

You cannot copy content of this page