-राजीव नगर में भगवान परशुराम परामर्श केंद्र में हुआ कार्यक्रम
गुडग़ांव 5 सितंबर : रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर गुडग़ांव विकास मंच की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें सात बेस्ट प्रधानाचार्य, 18 बेस्ट शिक्षक शामिल रहे। समारोह में द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक रवि कालरा व चिराग वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. पुष्पा धनखड़ मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता आचार्य गौरी शंकर गौतम ने कही।
भगवान परशुराम परामर्श केंद्र राजीव नगर में आयोजित सम्मान स मरोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् नीना कपूर, ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूर्व पुलिस अधिकारी चंद्रप्रकाश भारद्वाज, हरशरण मथारू लायंस क्लब, मंजू देशवाल अध्यक्ष उदय फाउंडेशन, श्री राधा कृष्ण गौशाला संचालिका साध्वी सविता जी, आचार्य रमेश कुमार व डॉक्टर रविंद्र गौतम ने शिरकत की। बेस्ट प्रधानाचार्य सुमन शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7, नैंसी शर्मा प्रिंसिपल यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 51, संगीता दास प्रिंसिपल आरएच मैमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर-87, डॉ. एसडी कुसुम प्रिंसिपल शांति विद्या निकेतन स्कूल मानेसर, वीरेंद्र कुमार मुख्य अध्यापक राजकीय स्कूल दादरी तोए, अभिनेता व शिक्षक राज चौहान, विजय मल्होत्रा चेयरमैन कीर्ति मोंटसरी, शिक्षिका दिशा कक्कड़, कुसुम वंदना शर्मा, योगेश भारद्वाज, हरिओम भारद्वाज, मुकेश कुमार शास्त्री, दीपिका शर्मा, मिथलेश शर्मा, रत्ना जैन, रितु कटारिया, वंदना शर्मा, ओलीवे फर्नांडिस, सुनील शर्मा अध्यक्ष लेक्चर यूनियन गुडग़ांव, शिक्षाविद् विरेंद्र कुमार शर्मा, नलिनी अस्थाना, गौरी शंकर, नीना कपूर, मंजू देशवाल आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रवि कालरा ने कहा कि शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं। शिक्षित व्यक्ति ही एक सही समाज की संरचना कर सकता है। हमें शिक्षित अवश्य होना चाहिए। हमें दूसरों को भी शिक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा हमें किसी न किसी रूप में किसी ना किसी सामाजिक संस्था को अवश्य करनी चाहिए। डॉ. पुष्पा धनखड़ ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु ज्ञान ही हमें सही दिशा और नेतृत्व की तरफ ले जाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य गौरी शंकर गौतम ने कहा कि माता पिता से बड़ा कोई गुरु नहीं है। मां बाप की हमें अवश्य सेवा करनी चाहिए। उन्हीं की सेवा करने से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है। शिक्षाविद नीना कपूर ने कहा कि हमें अपने गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। गुरु जी हम एक सच्चा मार्ग दिखा सकता हैं।
कार्यक्रम के आयोजक वह गुडग़ांव विकास मंच के सचिव अजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों का सम्मान किया गया है। जो भी शिक्षक सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हैं, उनको सम्मानित संस्था करती है। इस अवसर पर राहुल पांडे, समाजसेवी बीके शर्मा, राजकुमार शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।