पुन्हाना में युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला फूंका

Font Size

यूनुस अलवी

पुन्हाना : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधान मंत्री ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुऐ कंपनियों से ली गई करोडो रूपये कि रिश्वत का संसद में सवाल पूछे जाने पर उनकी ओर से अभी तक इस बारे में कोई जवाब न दिये जाने और नोट बंदी से 42 दिन बाद तक आम जनता के परेशान होने से नाराज मेवात युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष मुबारिक खान कि अगुवाई में रविवार को पुन्हाना में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया।

 

  इस मौके पर मेवात युवा जिला अध्यक्ष मुबारिक खान ने कहा कि आम गरीबों, मजदूरों कि जेबों में काला धन तलाश करने वाले प्रधान मंत्री जब पाक साफ हैं तो वे राहुल गांधी द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब क्यों नहीं देते। जबकी आरोप लगने के बाद उनके ही मंत्रियों ने राहुल गांधी से सबूत मांगे थे। जब राहुल गांधी ने पक्के सबूत दे दिये हैं तो प्रधान मंत्री जवाब क्यों नहीं देते है।

 

उन्होने आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री के जवाब ना देने से साफ हो गया कि ना खाने और ना खाने देने का ठोंग रचने वाले प्रधानमंत्री की अब जनता के सामने पोल खुल गई है। उन्होने कहा कि नोंट बंदी के मामले में ही लाखों करोडो का घपना होने का पूरा अंदेशा है। उन्होने कहा कि नोट बंदी देश के लिये नहीं बल्कि खास आदमियों को फायदा पहंचाने के लिये ये कि गई है।

 

   इस मौके पर तौसीफ बीसरू, मुबारिक मलिक, हसीन फरदडी, नदीम कुरैशी, प्रवेज बढा, आरिफ खान और जाकिर खान सहित काफी युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page