यूनुस अलवी
पुन्हाना: उपमण्डल कार्यालय में आज सीएम विंडो की शुरुआत उपमंडल अधिकारी अनीश यादव ने रिबन काटकर की। इस दौरान उन्होंने लोगो को अब किसी विभाग सम्बंधित शिकायत के लिए नूंह नहीं जाना पड़ेगा। सरकार ने लोगो को सुविधा देते हुए पुन्हाना में ही सीएम विंडो की शुरुआत की है।
एसडीएम अनीश यादव ने बताया कि किसी भी विभाग में यदि नागरिको को उनके अधिकार सम्बन्धी कार्य नहीं किये जा रहे है या उन्हें वेवजह परेशान किया जाता है।उसके लिए प्रदेश सरकार ने सीधी शिकायत मुख्यमंत्री के नाम भेजने के लिए सीएम विंडो की शुरुआत की हुई है। अब तक यह सुविधा जिला स्तर पर चल रही थी, सरकार ने लोगो को नजदीक ही उपलब्ध कराते हुए उपमंडल स्तर पर सीएम विंडो खोल दी है।
अब लोगो को नूंह जाने की बजाय पुन्हाना में ही शिकायत केंद्र खुल गया है। लोगो को शिकायत देने के दौरान अपनी आईडी और आधार कार्ड की प्रति देनी अनिवार्य है। शिकायत के बाद नागरिक को विंडो द्वारा शिकायत नम्बर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो नाम से प्ले स्टोर में एप्प डाउनलोड करे और इस एप्प के माध्यम शिकायत की कार्यवाही जानी जा सकती है।
सीएम विंडो के माध्यम से आने वाली शिकायतो पर तत्परता से कार्यवाही कर उनका समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता इक़बाल जैलदार, औरंगजेब बिसरू उमेश आर्य, सुभाष भारद्वाज, नरेंद्र पटेल, चेयरमैन धर्मेन्द्र सोनी, नायब तहसीलदार संतलाल तंवर, नपा सचिव सुनील रंगा, इक़बाल पटवारी, इब्राहिम गिरदावर, खुर्शीद पटवारी, जवाहर लाल मंगला, उत्तम चंद आर्य, जूनियर प्रोग्रमर श्याम लाल, जेई सफी मोहम्मद, प्रधान सिराज खान, मजलिश लिपिक, तौफीक खान, ताजिद खान, शाहरुख़ खान, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।