मारुती कामगार यूनियन ने सिखाये कैश लेस के गुर

Font Size

 बच्चों तथा अभिभावकों को जागरूक किया 

गुरुग्राम :  सेक्टर 18 स्थित मारुती सुजुकी कम्पनी में उद्योग कामगार यूनियन ने रविवार अपने कर्मचारियों व बच्चों को नोटबन्दी से आई नकदी की समस्या से निपटने के लिए कैश लेस खरीदारी तथा लेन-देन करने के लिए बच्चों तथा अभिभावकों को जागरूक किया। सभी बच्चों ने हाथ में “कैश लैस अपनाएं, देश को भ्र्ष्टाचार से मुक्त कराए”, “क्रेडिट कार्ड/ ऑनलाइन बैंकिंग/ चैक ही है नकदी की समस्या का समाधान”, कैश लैस होगा तो भारत विकसित होगा”, कैश लेस होगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया”, “डिजिटल होगा लेन-देन तो नहीं आएगी भ्र्ष्टाचार की कम्पलैण्ड नहीं करो अब कैश लैस में देरी”, बन्द करो रुपयों की हेराफेरी सीखो और सिखाओ, अब कैश लैस बन जाओ” आदि की कैशलेस जागरूकता कार्यक्रम में स्लोगन लिखे तख्तियां लिए हुए थे।

मारुती उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने कैश लेस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नकदी की समस्या का एक ही उपाय है कि वो व्यक्ति हर संभावित जगह नकद की जगह ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करें। जहाँ चैक से पेमेंट हो सकती है, चैक से करें, फोन, बिजली, हॉस्पिटल में इलाज, दवाई, किरयाने का सामान आदि आप क्रेडिट कार्ड आदि से स्वीप करें।

छोटे-छोटे दुकानदार, अख़बार विक्रेता, दूध विक्रेता, रेहड़ी, ऑटो चालक आदि कैशलेस के बारे में जागरूक करें। जांघू ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों, सहयोगियों, सहकर्मियों, रिस्तेदारों आदि को भी आज के दर्जनों कैशलेस के साधनों के बारें में बताएं। कैशलेस की एप, साइटों के बारे में भी जानकारी दी। इस अभियान में बीरेंद्र सिंह, नवाबद्दीन, नरेश कुमार, निर्मल प्रामणिक, अनिल मलिक, योगेश, ईश्वर सिंह, नरेंद्र कुमार, हरीश राघव, अरुण कुमार, महेंद्र मलिक, प्रेम शर्मा, जितेंद्र, दिनेश कुमार, कश्मीरी लाल, विजय शर्मा, मोहम्मद युसूफ, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुभाषचंद, देवेंद्र, जोगिंदर आदि बच्चों में साहिल, मुमताज़ नजमा, कोमल, अर्पिता प्रामणिक, निशा, चिराग, हर्ष बर्मन, सागर, कीर्ति राघव, नेहा शर्मा, आयुष आदि सैंकड़ों ने भाग लिया।

You cannot copy content of this page