जिला में आज 89 वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन की 22 हजार 911 डोज़

Font Size

– आज के आंकड़ो सहित जिला में अब तक वैक्सीन की 24 लाख 58 हजार 679 डोज दी जा चुकी है

गुरुग्राम, 03 सितंबर। वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में अभी तक वैक्सीन की 24 लाख 58 हजार 679 डोज़ दी जा चुकी है। आज के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 22 हजार 911 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ दी गई।

वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला के 89 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 09 हजार 975 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई । इसी के साथ 09 हजार 464 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई।

डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 01 हजार 568 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। साथ ही 01 हजार 695 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई।

हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाए गए कोरोना रोधी टीका की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज 01 हेल्थ वर्कर को पहली व 52 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। वहीं साथ ही 02 फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व 154 को दूसरी डोज दी गई।

पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में आज स्पूतनिक वैक्सिन की दूसरी डोज़ के रूप में 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वही शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित 20 लोगों को आज कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।
उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन की अहमियत को समझते हुए खुद का व परिवार के सभी पात्र सदस्यों को कोरोना रोधी टीका अवश्य लगवाए।

You cannot copy content of this page