गुडग़ांव: पालम विहार पुलिस थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामले में आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही न किए जाने की शिकायत गत वर्ष 7 सितम्बर को सीएम विण्डो पर की गई थी, लेकिन इस शिकायत पर आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सामाजिक संस्था जनजागरण मंच के अध्यक्ष हरि शंकर कुमार ने बताया कि सीएम विण्डो पर की गई शिकायत का निपटारा 90 दिनों के भीतर हो जाता है, लेकिन शिकायत दिए हुए 11 माह हो गए हैं। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में सस्था के पदाधिकारी कई बार पुलिस आयुक्त कार्यालय से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन शिकायत का समाधान आज तक भी नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने गत दिवस सीएम विण्डो पर फिर से शिकायत दी है और इसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री के ट्विटर पर भी दी गई है और उनसे गुहार लगाई गई है कि शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। इसकी जानकारी भी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्र चिन्ह लगाते हुए कहा है कि इस मामले की सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में भी चल रही है। फिर उनकी शिकायत का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी गुहार लगाई है कि इस शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाए, जिससे सरकार व कानून के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत हो सके।