गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर के जिलों में मंगलवार सुबह लोगों के मोबाइल नंबर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को धमकी देने की रिकार्डेड फोन कॉल आ रही हैं। इनमें बोलने वाले की आवाज तो एक ही तरह की है, लेकिन ये कॉल अलग-अलग नंबरों से आ रही हैं।
बताया जाता है कि आधे घंटे के अंतराल में एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार ये फोन आ रहे हैं। लोग इन फोन कॉल को सुनकर हैरान भी हैं और परेशान भी हैं। सूत्रों का कहना है की सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
चौकाने वाली बात यह है कि आम लोगों के अलावा गुड़गांव के कई पत्रकारों को भी इस तरह की कॉल आ रही हैं। फोन पर रिकार्डेड काल इमं धमकी दी कि हरियाणा को खालिस्तान बनाएंगे. आपको खालिस्तान जिंदाबाद बोलना पड़ेगा. पत्रकार इस बात से आश्चर्यचकित है कि आखिर उनका फोन नम्बर उक्त व्यक्ति के पास किस गया. यह भी जांच का अविषय है. इस संबंध में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक पंजाब केसरी के एक पत्रकार ने सिविल लाइन थाना गुरुग्राम में खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के खिलाफ शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं यह हरकत कौन कर रहा है, इस बारे में हरियाणा सीआइडी भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
कहा जा रहा है कि यह आवाज गुरपतवंत सिंह पन्नू की है। इस फोन कॉल में यह भी कहा जा रहा है कि किसान संगठनों के आंदोलन के समर्थन में इस बार 15 अगस्त को सीएम मनोहर लाल को स्वतंत्रता दिवस का तिरंगा नहीं फहराने देंगे। बताया जा रहा है कि यह फोन कॉल तब आ रही हैं, जब इंटरनेट मीडिया पर लोगों को भड़काने व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद किसान नेता दलबीर सिंह की नियमित जमानत की मांग पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।
इस मामले में हाई कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हुआ है। दलबीर सिंह की तरफ से पैरवी के लिए कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश होंगे। वहीं पंजाब केसरी ने भी कहा है कि वे कभी नहीं झुके हैं और नहीं झुकेंगे। किसी भी आतंकवादी की धमकियों से वे डरने वाले नही हैं।