केवाईसी अपडेट करने के लिए उपभोक्ताओं को आ रहे हैं फर्जी मैसेज व कॉल

Font Size

गुडग़ांव: लोगों से ठगी करने वाले नित नए पैंतरे आजमा रहे  हैं। अब इन धोखाधड़ी करने वालों ने उपभोक्ताओं को केवाईसी अपडेट करने के मैसेज भी भेजने शुरु कर दिए हैं, ताकि वे केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराने के बहाने उनके खातों से रकम उड़ा सकें। जानकारों का कहना है कि उपभोक्ताओं के मोबाईलों पर केवाईसी अपडेट कराने वाले संदेश रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि यदि वे केवाईसी प्रक्रिया पुन: पूरी नहीं करेंगे तो उनका सिम कार्ड बंद किया जा सकता है।

जानकारों का कहना है कि ये इस प्रकार के संदेश कॉल फर्जी है। उपभोक्ताओं को उनके इस मकडज़ाल में नहीं फसना चाहिए। फर्जी गतिविधियां चलाने वाले लोग टेलीकॉम ग्राहकों को कॉल या संदेश भेजकर उनके सिमकार्ड बंद करने की धमकी दे रहे हैं। यदि उपभोक्ता उनके निर्देशों का पालन शुरु कर देते हैं तो उनके फोन का पूरा डाटा कॉपी या फिर चोरी हो सकता है और उपभोक्ता उनके झांसे में आकर बड़े वितीय जोखिम में भी फंस सकते हैं। क्योंकि इस प्रकार का फर्जीवाड़ा करने वाले लोग फोन के आंकड़ों से बैंक अकाउंट का परिचालन कर सारी रकम भी निकाल सकते हैं। उपभोक्ताओं को  ऐसे कॉल या संदेश से बचना चाहिए और अपने से संबंधित कोई भी जानकारी कॉल करने वाले को नहीं देनी चाहिए।

You cannot copy content of this page