हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों को खुली बोली के माध्यम से देने का निर्णय लिया

Font Size

चंडीगढ़, 31 जुलाई : हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों को खुली बोली के माध्यम से देने का निर्णय लिया.  इससे आज गुरूग्राम की ‘एचआर26ईक्यू’ नंबर की सीरिज की बोली से 24.55 लाख रूपए की आमदनी हुई है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर तीन दिन पहले खुली बोली के लिए नोटिस जारी किया गया था।

हरियाणा के परिवहन विभाग के आयुक्त अमिताभ ढि़ल्लो ने बताया कि आज गुरूग्राम जिला की नई सीरिज ‘एचआर26ईक्यू’ नबंर के वाहनों के रजिस्टे्रशन के लिए खुली बोली से देने के लिए खोला गया। इस नई सीरिज में रजिस्टे्रशन नंबर-001 को 7.10 लाख रूपए में, रजिस्टे्रशन नंबर-002 को 2.25 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-003 को 1.15 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-005 को 1.60 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-006 को 1.45 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-007 को 1.50 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-009 को 5.60 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-0014 को 65 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0017 को 60 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0018 को 50 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0026 को 75 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0099 को 1 लाख 40 हजार रूपए में खुली बोली द्वारा दिया गया।

सभी नंबरों की 15.25 लाख रिजर्व-राशि रखी गई थी, जबकि लोगों ने कुल 24.55 लाख रूपए में खरीदे। सबसे अधिक बोली रजिस्टे्रशन नंबर-009 की लगी जो कि रिजर्व-राशि से 4.10 लाख रूपए अधिक में बोलीदाता ने खरीदा। इसी प्रकार, रजिस्टे्रशन नंबर-0001 रिजर्व-राशि से 2.10 लाख अधिक में बोलीदाता को दिया गया।

You cannot copy content of this page