आनन्द कुमार शर्मा हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य बने

Font Size

चण्डीगढ़ 30 जुलाई:  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज आनन्द कुमार शर्मा को हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद पर नियुक्त किया। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने श्री आनन्द कुमार शर्मा को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।

श्री शर्मा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। 20 मई 1973 को जन्में श्री शर्मा ने रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है।

         कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामलें राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आलोक कुमार वर्मा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, हरियाणा निर्वाचन आयोग के चेयरमैन धनपत सिंह, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, अतिरिक्त मुख्य सचिव/वित्तायुक्त (राजस्व) संजीव कौशल, सचिव राज्यपाल अतुल द्विवेदी, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (अपराध) अकील मोहम्मद, राज्यपाल के सलाहकार (आई.टी.), बी.ए. भानुशंकर शामिल हुए।

         इस अवसर पर हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य जिनमें नीता खेड़ा,  जयभगवान गोयल, सुरेन्द्र सिंह तथा डा. पवन कुमार शामिल हैं, सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त शर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page