केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर

Font Size

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी कैबिनेट द्वारा 14 जुलाई, 2021 को पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों लिए गए निर्णय पर अमल शुरू हो गया. केन्द्रीय पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत में वृद्धि करने का निर्णय लिया है.

 

नए आदेश के तहत महंगाई राहत को 01.07.2021 से बढ़ाकर मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन (अतिरिक्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन सहित) का 28% करने के आदेश जारी किया गया है .

 

इसमें सशस्त्र बलों, अखिल भारतीय सेवाओं और रेलवे के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित केंद्र सरकार के कर्मचारी शामिल हैं.

 

केंद्र सरकार ने यह आदेश 22.07.2021 को जारी किया. उल्लेखनीय है कि मौजूदा महंगाई राहत दर 17% है लेकिन अब इसमें 11% की वृद्धि की गई है. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अप्रत्‍याशित स्थिति को देखते हुए पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्‍तों पर रोक लगा दी थी .

 

यह क़िस्त 01.जनवरी 2020, 01 जुलाई 2020 और 01 जनवरी 2021 से देय थीं. केंद्र सरकार ने इन पर पहले रोक लगा दी थी जिसे अब जारी करने का निर्णय लिया है.

 

अब सरकार ने पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 01.07.2021 से बढ़ाकर मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन का 28% करने के आदेश जारी कर दिया है।

 

इस वृद्धि में 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 को देय अतिरिक्त किस्‍तों को भी शामिल कर दिया गया है। लेकिन 01.01.2020 से लेकर 30.06.2021 तक की अवधि के लिए महंगाई राहत की दर मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 17% पर ही रहेगी।

पुरानी किस्तों की मंहगाई राहत दर में कोई परिवार्तन नहीं किया गया है.

You cannot copy content of this page