हरियाणा में पुराने एसी बदलें और नया एसी लगवाने पर 8000 रुपए की सब्सिडी लें

Font Size

चंडीगढ़, 13 जुलाई :  हरियाणा के बिजली वितरण निगमों ने प्रदेश में ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देते हुए घरेलू ऊर्जा खपत और पीक लोड को कम करने के लिए सुपर एनर्जी एफिसिएंट स्प्लिट इनवर्टर एयर कंडीशनर (एसी) लगाने की योजना शुरू की है। यह योजना ग्रामीण तथा शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है जिसके तहत उपभोक्ता 1.5 टन का ऊर्जा बचत वाला नया एसी लगवाकर या पुराने एसी को बदलकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। यह योजना 24 अगस्त, 2021 तक लागू रहेगी।

यह जानकारी देते हुए बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली निगमों द्वारा यह योजना 30 जून को लागू की गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर विभाग द्वारा 4000 रुपए व पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 8000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर 2000 रुपए व पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 4000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से संबंधित किसी भी ऑनलाइन त्रुटि या अन्य समस्या के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 या ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

You cannot copy content of this page