लखनऊ। मुकुल गोयल, उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। श्री गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिला के रहने वाले हैं। 1987 बैच के आईपीएस के नाम पर बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर लगा दी। उन्होंने तीन नामों में से मुकुल गोयल को इस पद के लिए चुना है।
मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स के पद पर तैनात हैं जो यूपी में कई महत्वपूर्ण जिले में पुलिस कप्तान और डीआईजी और आई जी भी रह चुके हैं। उन्होंने आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर और मेरठ के एसएसपी की जिम्मेवारी निभिया है जबकि कानपुर, आगरा, बरेली रेंज में डीआईजी का पद भी संभाला है। प्रदेश के बरेली जोन में आईजी के पद पर भी तैनात रहे हैं।
केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्हें आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम करने का अनुभव है। यूपी में वे एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी जबकि अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात रहे हैं।
आईआईटी खडगपुर से अपनी पढ़ाई पूरी कर मुकुल गोयल ने यूपीएससी परीक्षा दी और वर्ष 1987 में वह आईपीएस बने।