25 को श्रमिक समस्याओं पर उपायुक्त से करेंगे बात : अनिल पंवार
गुडग़ांव : विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लंबित पड़े श्रमिक विवाद सुलझते दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे श्रमिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। श्रमिक संगठन कंपनी प्रबंधनों पर आरोप लगाते रहे हैं कि प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण ही विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। इन्हीं सबको लेकर बुधवार को आईएमटी मानेसर स्थित नपीनो ऑटो श्रमिक यूनियन की बैठक का आयोजन गुडग़ांव स्थित श्रमिक संगठन एटक के कार्यालय में एटक के
जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में श्रमिक अशांति पर भी चर्चा की गई। नपीनो ऑटो के नरेश कुमार व परशुराम ने बताया कि श्रमिकों की मांगों से संबंधित सामूहिक मांगपत्र 2 वर्ष पूर्व कंपनी प्रबंधन को दिया गया था, लेकिन प्रबंधन ने मांगपत्र का निपटारा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। श्रमिक यूनियन ने श्रम विभाग से भी कई बार शिकायतें कर ली हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ है। श्रम विभाग भी केवल आश्वासन पर आश्वासन देता आ रहा है, जिससे श्रमिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग व प्रबंधन कीमिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही श्रमिक विवादों का निपटारा नहीं करना चाहते।
अनिल पंवार ने कहा कि 25 जून को एटक के जिला पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और उसके बाद एटक का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से इस समस्या का समाधान करने के लिए बात करेगा। यदि श्रमिकों को न्याय नहीं मिलता है तो आंदोलन शुरु करने में भी एटक हिचकिचाएगी नहीं।बैठक में श्रमिक नेता बलवीर कंबोज, शिवकुमार, संदीप कुमार, मुकेश यादव, राजू चौहान, नरेश कुमार, सुधीरपाल आदि भी शामिल रहे।