गुडग़ांव : कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में छात्रों को भेजने की अनुमति अभी प्रदेश सरकार ने नहीं दी है। हालांकि राजकीय स्कूलों में शिक्षक व अन्य स्टाफ प्रशासनिक कार्यों के निपटारे के लिए नियमित रुप से आने लगा है। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह से राजकीय स्कूलों में छात्रों को आने की अनुमति प्रदेश सरकार दे सकती है, लेकिन छात्रों के स्कूल आने से पहले स्कूल की व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त
किया जाएगा। जहां क्लास रुम्स को साफ-सुथरा किया जाएगा, वहीं अन्य सुविधाएं भी स्कूलों में उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग से भवन मरम्मत व रखरखाव के लिए एस्टीमेट मांगा है, ताकि स्कूलों में व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जा सके। कोरोना के कारण पिछले सत्र में भी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब नए सत्र के लिए स्कूलों की मरम्मत व साफ-सुथरा किया जाएगा। जिले में करीब 400 प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं। जानकारों का कहना है कि स्कूल के मुखियाओं को ये सब जानकारी जिला मौलिक शिक्षा विभाग में उपलब्ध करानी होगी। विभाग इन जानकारियों को शिक्षा निदेशालय भेजेगा