खुफिया एजेंसी ने जारी की चेतावनी
नई दिल्ली : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) आने वाले दिनों में पूरे भारत में आतंकवादी हमले की कथित रूप से साजिश रच रही है। खुफिया एजेंसी ने मंगलवार को इस बारे में चेतावनी जारी की है.
मीडिया में आई ख़बरों में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकियों के हैंडलरों और आतंकवादियों के बीच फोन पर कथित बातचीत को पकड़ा है. बातचीत से मिले संकेत के बाद खुफिया ब्यूरो ने आतंकी हमले की आशंका की चेतावनी जारी की है.
ख़बरों में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के उस पार लांच पैड्स पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी कथित रूप से पश्तो भाषा में बातचीत करते पाए गए. आतंकवादियों के हैंडलर्स भारत में हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को भेजने की साजिश रच रहे हैं. आईबी के सूत्रों के मुताबिक स्वात घाटी और तोरा बोरा की पहाड़ियों में इन आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया गया है.