नई दिल्ली : लगता है भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू अब भी किसी स्थायी व फलदार ठिकाने की खोज में हैं. खबर है कि उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. अब एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो चला है कि क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू अंततः कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की तैयारी में हैं.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ सिद्धू की बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली. ऐसे समय में जब कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने आधे उम्मीदवार तय कर लिए हैं, उनका राहुल से मिलना बेहद अहम् माना जा रहा है. लेकिन बैठक में क्या बातचीत हुई इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, उल्लेखनीय है कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर नवम्बर में ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुकी है और अब राहुल के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है.
मिडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पूर्व क्रिकेटर ने चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की है. गौरतलब है कि सिद्धू ने दो माह पहले भाजपा छोड़ी थी. अमरिंदर ने कहा था कि वह नहीं सोचते कि सिद्धू की अमृतसर लोकसभा उपचुनाव लड़ने में दिलचस्पी है और उनके पार्टी के लिए प्रचार करने की संभावना है.
जाहिर है सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं. क्योंकि इससे पहले आप से हाथ मिलाने की उनकी संभावना दिख रही थी लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पायी. इसके बाद हाल ही में उन्होंने आवाज-ए-पंजाब मोर्चा के गठन का ऐलान किया और कुछ दिनों से कांग्रेस के साथ लुका छिपी कर रहे हैं.