जानलेवा हमले के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Font Size

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव पाई थाना जुरहरा निवासी सौराब पुत्र ममरेज ने गांव के ही कासम पुत्र बशीर जाति मेव सहित 6 जनों के खिलाफ उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का एक मामला 12. मई 2021 को थाना जुरहरा पर दर्ज कराया था . इसमें थानाधिकारी राजवीरसिंह द्वारा मामले की जांच के बाद नामजद आरोपी कासम पुत्र बशीर जाति मेव निवासी पाई थाना जुरहरा को गिरफतार किया गया है।

You cannot copy content of this page