Font Size
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई। इसका रिजल्ट बोर्ड की ओर से तैयार नियमों के आधार पर तैयार किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है।
इसकी जानकारी सीबीएसई की ओर से ट्विटर पर दी गई है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम को बैतहक आयोजित की गई थी। इसमें शिक्षा मंत्रालय एवं बोर्ड के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सारी परिस्थितियों को देखते हुए पीएम मोदी ने परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया। दिल्ली सहित कई राज्यों की ओर से भो इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही थी।