-भाजपा युवा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय पिंटू त्यागी ने किया उद्घाटन
गुडग़ांव 26 मई 2021: ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिशन की ओर से बुधवार को राजीव नगर में भगवान परशुराम परामर्श केंद्र की विधिवत शुरूआत की गई। केंद्र का उद्घाटन भाजपा युवा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय पिंटू त्यागी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद स्वरूप शर्मा ने की।
ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि इस परामर्श केंद्र में एक्सपर्ट द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित, कानूनी सलाह, शिक्षा, रोजगार से संबंधित परामर्श एक-एक दिन के शिविर लगाकर दिये जायेंगे। प्रयास यही रहेगा कि भगवान परशुराम परामर्श केंद्र के माध्यम से लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से टेस्टिंग कैंप लगवाया गया। जिसमें 104 लोगों ने निशुल्क जांच करवाई। वहीं 126 लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
अपने संबोधन में सर्वप्रिय पिंटू त्यागी ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने जनहित में अनेक कार्य किए हैं। खास तौर पर ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन व ब्राह्मण एकता मंच की बात करें तो ये संगठन निरंतर समाज सेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह की सामाजिक संस्थाएं जनहित में ऐसे कार्य करते रहें तो आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा। सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि युवाओं की बदौलत ही देश की तकदीर बदलती है। आज गुडग़ांव में युवाओं ने सामाजिक कार्य में धूम मचा रखी है। ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन में नौजवान से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक एक युवा की तरह काम करते हैं।
इस अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश भारद्वाज, गुडग़ांव गांव ब्राह्मण सभा अध्यक्ष टीपी शर्मा, उपाध्यक्ष विजय शर्मा, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ ब्राह्मण नेता सुरेंद्र शर्मा गाड़ौली, समाजसेवी राहुल पांडे,पूर्व इंस्पेक्टर घनश्याम वशिष्ठ, नगर निगम के पूर्व सफाई निरीक्षक अंबिका प्रसाद शर्मा, एसडी शास्त्री, संजय पंडित, डॉ. रामानंद सागर, युवा नेता अनमोल शर्मा, डॉ. प्रियंका, भारत भाग्य विधाता अस्पताल के निदेशक सत्य प्रताप शर्मा, समीर पांडे, रघुवीर, विनोद कौशिक, सुनील शर्मा, गोपाल कृष्ण भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, ललित भारद्वाज, कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, अमृता सैनी अभिषेक ठाकुर आदि मौजूद रहे।