जलभराव की समस्या से शीघ्र मिलेगा निदान

Font Size

विधायक की अनुशंसा पर कार्य आदेश हुए जारी

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा क्षेत्र के ग्राम नौनेरा, किरावता, सहेड़ा सहित दर्जनों गांवों की सैंकड़ो बीघा आराजी में पिछले काफी वर्षों से जलभराव की समस्या आ रही है जिससे किसानों की सैंकड़ों बीघा जमीन खराब हो रही है व उसमें कोई फसल भी पैदा नही हो पा रही है। क्षेत्र के लोगों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान से पानी निकासी कराए जाने की मांग की गई तो विधायक ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों की उक्त समस्या को लेकर बात की गई लेकिन समस्या गंभीर और काफी पुरानी होने के चलते कुछ समय लगा लेकिन विधायक के प्रयासों से आखिरकार प्रशासनिक स्वीकृति के बाद वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब कार्य आदेश जारी हो गए हैं और सात दिवस के अंदर विधायक द्वारा कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। जिसके बाद जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।

     राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि जुरहरा क्षेत्र के ग्राम नौनेरा, किरावता व सहेड़ा सहित दर्जनों गांवों में की सैंकड़ों बीघा कृषि भूमि में करीब 20-25 वर्ष से जलभराव की समस्या थी जहां ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या के लिए पूर्व मंत्री चौधरी तैय्यब हुसैन ने भी समाधान के प्रयास अपने कार्यकाल में किए जिससे लोगों को राहत भी मिली।

 लेकिन इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए क्षेत्र के किसानों और इन गांवों के मौजूदा व्यक्तियों के द्वारा कामां विधायक जाहिदा खान से भी समस्या के निराकरण की मांग की गई जिस पर विधायक जाहिदा खान ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिला कलेक्टर सहित राज्य स्तर पर ग्रामीणों की उक्त समस्या से अवगत कराया गया जिसके बाद 10 जुलाई को प्रशासनिक स्वीकृति मिली और उसके बाद पानी निकासी के लिए तीन पंप लगाने की वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई है जिसके लिए करीब 66 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। 

विधायक द्वारा लगातार अधिकारियों से संपर्क रखते हुए कार्य आदेश जारी करा दिए गए हैं। पंचायत समिति द्वारा कार्य आदेश जारी कर ठेकेदार को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। विधायक द्वारा जल्द ही तारीख निर्धारित कर कार्य का शिलान्यास किया जाएगा जिससे जलभराव की समस्या का शीघ्र ही निस्तारण हो जाएगा और किसानों को इसका बड़ा लाभ भी मिल सकेगा।

You cannot copy content of this page