कोविशिल्ड और कोवैक्सिन वैक्सीन की वेस्टेज घटकर क्रमशः 4 प्रतिशत और एक प्रतिशत हुई

Font Size

सुभाष चौधरी

नई दिल्ली : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 2,57,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं. उनके अनुसार 78% नए मामले 10 राज्यों से दर्ज़ किए जा रहे हैं। सिर्फ 7 राज्यों में प्रतिदिन 10 हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज़ किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि जहां 13-19 फरवरी सप्ताह में देश में 6.96 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे थे, अब 19.46 लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में पिछले 2 सप्ताह से लगातार सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 20,66,285 टेस्ट किए गए. उन्होंने कहा कि एक मार्च को कोविशिल्ड वैक्सीन की वेस्टिज 8% थी तो कोवैक्सीन 17 प्रतिशत थी जो क्रमशः घटकर 4 प्रतिशत और एक प्रतिशत रह गई है। इसे राज्यों के साथ मिलकर और भी कम करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 0% वेस्टेज तक ले जाने की कोशिश होगी।

लव अग्रवाल के अनुसार 1,00,000 से अधिक सक्रिय मामले घटकर अब केवल 8 राज्यों में रह गए हैं। 50,000-1,00,000 के बीच सक्रिय मामले वाले राज्य 8 हो गए हैं। 50,000 से कम सक्रिय मामले वाले 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं.

6 राज्य ऐसे हैं जहां अब केवल 5000 से लेकर 10000 के बीच संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। केवल 7 राज्य ही ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण के कारण अब देश में मृत्यु दर भी कम हो रही है। उन्होंने कहा कि अधिक मृत्यु दर भी अब केवल 6 राज्यों में है जिनमें महाराष्ट्र कर्नाटका तमिल नाडु पंजाब उत्तर प्रदेश और दिल्ली शामिल है।

मैंने कहा कि कोविड-19 टेस्ट के मामले में 13 से 19 फरवरी वाले सप्ताह के बीच 6. 96 लाख प्रतिदिन टेस्ट किये जा रहे थे जो अब बढ़कर 19.4 6 लाख औसतन प्रतिदिन हो गया है।

संयुक्त सचिव ने कहा कि देश में कंटेनमेंट जोन मैनेजमेंट पर फोकस करने के कारण अब पॉजिटिविटी रेट 21.86 प्रतिशत से काफी नीचे आ गई है बावजूद इसके कि देश में कोविड-19 टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा 12 मई को देश में कुल 1900000 टेस्ट किए गए थे लेकिन अब उसे बढ़ाते हुए पिछले 4 दिनों से 20 लाख प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक देश में कुल 18 .41 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उनका कहना था कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब तक कुल 14 पॉइंट 45 करोड़ लोगों को पीके लगवाए जा चुके हैं जबकि हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 1.64 करोड़ है और फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2.32 करोड़ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलग-अलग फोरम पर वैक्सीन के वेस्टेज का मुद्दा उठाया है. इस मामले पर भी राज्य सरकारों के साथ लगातार बातचीत की जा रही है. उन्हें इस बात की व्यवस्था करने को कहा जा रहा है कि किसी भी स्थिति में वैक्सीन की वेस्टीज को न्यूनतम किया जाए।

उन्होंने कहा कि गत एक मार्च को कोविशिल्ड वैक्सीन की वेस्टिज 8% थी तो कोवैक्सीन 17 प्रतिशत थी जो क्रमशः घटकर 4 प्रतिशत और एक प्रतिशत रह गई है। इसे राज्यों के साथ मिलकर और भी कम करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 0% वेस्टेज तक ले जाने की कोशिश होगी।

You cannot copy content of this page