मीडिया सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय स्वागत योग्य  : रीतिक वधवा 

Font Size

भिवानी : इस समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। हर तरफ कोरोना संक्रमित मरीज बेहाल नजर आ रहे हैं। इस स्थिति में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े डॉक्टर्स, सिस्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, एंबुलेंस सेवा के ड्राइवर, ऑक्सीजन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाले लोग, स्वास्थ्य सेवाओं में बैक ऑफिस में काम करने वाले लोग पत्रकार तथा सरकारी एवं निजी कोरोना वारियर्स इन मरीजों के लिए उम्मीद की किरण है। ये सभी अपनी जिंदगी को संकट में डालते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की जिंदगी को बचा रहे हैं।

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन सभी कोरोना योद्धाओं को अपना दायित्व निभाने के लिए सलाम किया है। भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हैं जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे हराने में जुटे हैं।

 हरियाणा के समस्त पत्रकारों को भी कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स की तर्ज पर विशेष तौर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाने का  हरियाणा सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इसका स्वागत करते हैं ।

इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन धीरज सैनी  , पार्षद मुकेश रहेजा एडवोकेट ,  ब्लॉक समिति चेयरमैन विकास काटपालिया ,गीता सिंह , गोविंद बंसल ,  रीतिक वधवा ,मनीष हलवासिया , सुनील चौहान,रोशन सिंह,  रमेश सैनी , प्रेम कौशिक , जॉनी शर्मा , महावीर शर्मा , तेज सिंह , ज्ञान गुलाटी , रामअवतार बंसल,  इमरान बापोड़ा  , रमेश चौधरी ,,सतीशकुमार,पंकज शर्मा , डॉ योगेश , संदीप कुमार, विनोद कुमार,  अमित कुमार, अनिल कुमार, नवीन शर्मा, गुलशन, जोगेन्द्र , राजकुमार सैनी पवन सैनी , तेज सिंह, श्यामपाल ,ज्ञान गुलाटी, नवीन सैनी ,मुकेश कुमार एडवोकेट , सुरेंद्र पराशर ,  सुनील सिंह ,  रोहतास तवर , जगन्नाथ मेहता ,  जयवीर पुर , रोशन सिवाड़ा भी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page