सुभाष चौधरी
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने अभी तक गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन लगाने का निर्णय नहीं लिया है। फिर भी राज्य सरकार कोविड की स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस बारे में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यहाँ कहना है लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के निदेशक का.. उन्होंने यह स्पष्टीकरण गुरुग्राम में आज दोपहर से तैर रहे प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन के उस पत्र के सन्दर्भ में जारी किया है जिसमें गुरुग्राम फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढती संख्या के कारण अगले एक सप्ताह केलिए पूर्ण लॉक डाउन लगाने की संस्तुति की गई है. इससे इस आशंका को बल मिला है कि सरकार दोनों शहरों में शीघ्र ही लॉक डाउन लगा सकती है.
उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव विजय वर्धन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ,गृह मत्री और स्वास्थ्य मंत्री को 22 अप्रेल यानी गुरुवार को भेजे पत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद में बदहाल होती स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए एक सप्ताह का पूर्ण लॉक डाउन लगाने का सुझाव दिया है. इसे तत्काल लागू करने पर जोर दिया है. यह पत्र कहाँ से लीक हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन गुरुग्राम के उद्यमियों और व्यावसायियों एवं आम जनों के माथे पर बल पड़ने लगे कि लॉक डाउन से फिर हालात ख़राब हो जायेंगे और धंधा चौपट हो जाएगा. लेकिन सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में लोक संपर्क विभाग के निदेशक ने इस अफवाह को यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि सरकार ने अब ही तक कोई फैसला नहीं लिया है.