डिजिटल पेमेंट से जीतें एक करोड़ ! दो योजनाएं

Font Size

लकी ग्राहक योजना 25 दिसंबर से लगातार सौ दिन तक

अप्रैल माह में एक करोड़ के मेगा अवॉर्ड का ऐलान

नई दिल्ली : डिजिटल पेमेंट की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने गुरुवार को दो योजनाएं लांच की. इनमें से एक “ लकी ग्राहक योजना” दूसरी  “ डिजी धन व्यापारी योजना”  है. लकी ग्राहक योजना के तहत 25 दिसंबर से लगातार सौ दिन तक 15,000 कस्टमर को रोजाना 1,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. कहा गया है कि आगामी अप्रैल माह में एक करोड़ के मेगा अवॉर्ड का भी एलान किया जाएगा.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अनुसार  इन योजनाओं के तहत सरकार डिजिटल पेमेंट करने वालों और कारोबारियों को रोजाना और हर हफ्ते पुरस्कार देगी. इसके लिए विनर के नाम का एलान ड्रॉ के माध्यम से तय किया जाएगा .

 

खास बातें :

– अमिताभ कांत ने गुरुवार को बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी ग्राहक को 50 रुपए से 3000 रुपए का डिजिटल पेमेंट करना अनिवार्य होगा.

– विनर के नाम की घोषणा डिजिटल ट्रांजैक्शन आईडी के जरिए होगा. इसके लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन आईडी से रेंडम ड्रॉ निकाला जाएगा.

– खास बात यह है कि एक ग्राहक को तीन बार पुरस्कार मिल सकता है.यह रकम सीधे ग्राहक के खाते में पहुंच जाएगी.

 

इन्सेंटिव स्कीम्स

– ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहक के लिए लकी ग्राहक योजना और कारोबारियों के लिए डिजी धन व्यापारी योजना लायी गयी है.

– लकी ग्राहक योजना के तहत रोजाना कई अवॉर्ड दिए जाएंगे. 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 कस्टमर को रोजाना 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.

– यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल अप्रैल तक चलेगी. इसके तहत 7000 लोगों को 1 लाख, 10,000 और 5,000 रुपए के वीकली अवॉर्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

– इसी तरह डिजी धन व्यापारी योजना में 7000 कारोबारी हर हफ्ते 50,000, 5,000 और 2,500 का पुरस्कार जीत सकेंगे.

– यह योजना 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 14 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड की घोषणा की जायेगी. यह पुरस्कार ग्राहक  और कारोबारी दोनों के लिए होगा. इसका एलान 14 अप्रैल 2017 को किया जाएगा.

– ध्यान रहे कि ग्राहक के लिए पहला पुरस्कार 1 करोड़ रुपए का है जबकि दूसरा 50 लाख रुपए का और तीसरा 25 लाख रुपए का निर्धारित किया गया है.

– दूसरी तरफ कारोबारियों के लिए 50 लाख रुपए, 25 लाख रुपए और 5 लाख रुपए के तीन पुरस्कार हैं.

– इसके लिए 340 करोड़ रुपए का बजट तय

– नेशनल पेमेंट को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) इन स्कीम्स को इम्प्लीमेंट करेगा.

– इस योजना में USSD, AEPS, UPI और RuPay Cards मोड से किए गए पेमेंट को शामिल किये जायेंगे .

– इस स्कीम में प्राइवेट क्रेडिट कार्ड और डिजिटल वैलेट से किए गए पेमेंट शामिल नहीं होंगे.

– नोटबंदी के बाद POS मशीन का इस्तेमाल 95 % बढ़ा है.

You cannot copy content of this page