Font Size
नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारत को निवेशकों के अनुकूल स्थल बनाने के लिए कई स्तरों पर कार्य कर रही है। ‘द इकानमिस्ट’ द्वारा आयोजित ‘इंडिया समिट 2016’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को ज्यादा जीवंत बनाने और पारदर्शी एवं जवाबदेह शासन उपलब्ध कराने के लिए रुकावटें दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि कानूनी प्रारूप सहित बौद्धिक संपदा अधिकार की नीति टीआरआईपीएस के अनुकूल है। एफटीए के मामले पर श्रीमती सीतारमण ने कहा कि एफटीए की समीक्षा अनवरत जारी रहने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के साथ ब्रेक्जिट के बाद का एफटीए उसके यूरोपीए संघ से बाहर आ जाने पर ही संभव होगा।