सरकारी स्कूलों में एस एल सी के बिना पढऩे वाले विद्यार्थियों का विवरण अब एमआईएस में अपडेट करना सम्भव

Font Size

चंडीगढ़, 14 मार्च- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में ‘स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट’ के बिना पढऩे वाले विद्यार्थियों का विवरण अब ‘मैनेजमैंट इन्फोरमेशन सिस्टम’ (एमआईएस) में अपडेट किया जा सकेगा।

इस बारे में स्कूल शिक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों में ‘स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट’ के बिना ही विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, विभाग के पोर्टल पर अब उनके एमआईएस को अपडेट किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को पूर्व में जो ‘स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर’ (एसआरएन) जारी किया गया है उसमें विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए विशेष प्रावधान से एमआईएस को अपडेट करना अब संभव है।

सभी संबंधित अधिकारियों को इस मामले में समुचित कार्रवाई करने के निर्देश देेते हुए कहा है कि इन सब विद्यार्थियों ने कौन-कौन से विषयों या संकायों में दाखिला लिया है, इसका विवरण भी पोर्टल पर दर्ज किया जाए।

You cannot copy content of this page