गुरुग्राम, 6 फरवरी : आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने का अधिकांश क्षेत्रों में चिकित्सक विरोध कर रहे हैं। इंडियन
मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बीती देर सायं सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुष्पांजली अस्पताल से क्षेत्र में स्थित उपायुक्त के आवास तक कैंडल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया।
इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में आईएमए से जुड़े चिकित्सक शामिल हुए। आईएमए के जिला प्रधान डा. महावीर जैन ने कहा कि उनका यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। अब सोमवार से यानि कि 8 फरवरी से 14 फरवरी तक 2 घंटे ओपीडी बंद रखी जाएगी और सभी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर ओपीडी में मरीज देखेंगे।
चिकित्सक वक्ताओं ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देना गलत है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं
अवश्य ही प्रभावित होंगी। कैंडल मार्च में डा. एनके जैन, डा. अलका माथुर, डा. वंदना नरुला, डा. अशोक तनेजा, डा. एनपीएस वर्मा, डा. ऊषा लाल, डा. के के बजाज, डा. सुमन बिश्रोई, डा. शुभी रिजबी, डा. आरएस यादव, डा. सुभाष खन्ना, डा. मुनीष प्रभाकर आदि शामिल हुए।