गणतंत्र दिवस पर कुल 946 पुलिस कर्मियों को मिला पदक

Font Size

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस, 2021 के अवसर पर कुल 946 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है। पूरी सूची निम्नानुसार है: –

वीरता पदक

पदक का नामप्रदान किए गए पदकों की संख्या
वीरता (पीपीएमजी) के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक02
वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी)205

सेवा पदक

पदक का नामप्रदान किए गए पदकों की संख्या
विशिष्ट सेवा (पीपीएम) के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक89
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम)650

207 वीरता पुरस्कार, झारखंड को एक पीपीएमजी (मरणोपरांत) और एक पीपीएमजी सीआरपीएफ (मरणोपरांत) को सम्मानित किया जा रहा है। 137 सुरक्षा कर्मियों को जम्मू-कश्मीर में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 24 सुरक्षा कर्मियों को नक्सली उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 10 सुरक्षा कर्मचारियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार पाने वाले सुरक्षा कर्मियों में 68 सीआरपीएफ के हैं, 52 जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं, 20 बीएसएफ के हैं और 17 दिल्ली पुलिस के हैं, 13 महाराष्ट्र के हैं और 08 छत्तीसगढ़, 08 उत्तर प्रदेश तथा शेष अन्य राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ के हैं।

पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

You cannot copy content of this page