गुरुग्राम 25 जनवरी। हरियाणा के वन, शिक्षा, पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल 26 जनवरी, मंगलवार को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के बाद वहीं स्टेडियम परिसर में साढ़े 6 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
इस बारे में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह के बाद स्टेडियम के परिसर में ही वे दो राजकीय विद्यालयों के भवन की आधारशिला रखेंगे। वे गांव दौलताबाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। यह भवन लगभग 5 करोड़ 38 लाख रूप्ये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार, शिक्षा मंत्री द्वारा गुड़गांव गांव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा। यह भवन नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से तैयार किया जाएगा जिसके निर्माण पर 1 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च होगी।