डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल

Font Size
डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल 2

गुरुग्राम, 24 जनवरी। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने आज 72वें गणतंत्र दिवस पर गुरूग्राम जिला में होने वाले कार्यक्रम की फुलड्रेस रिहसल की तैयारियों का जायजा लिया। गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस बार भी गुरूग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा।

डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल 3


फुलड्रेस रिहर्सल में संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर तथा उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण किया और भव्य परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस बार 6 टुकडियां भाग ले रही है जिनमें गुरुग्राम पुलिस, होमगार्ड , एनसीसीसी विंग, सिविल डिफेंस , गल्र्स गाईड तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां शामिल हैं। इस बार परेड टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी उषा द्वारा किया जा रहा है। मार्च पास्ट पर बैंड की धुन आरटीसी भोंडसी द्वारा दी जाएगी।

डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल 4


आज की रिहर्सल में विद्यार्थियों द्वारा लेजियम व डम्बल शो की प्रस्तुति दी गई। लेजियम की प्रस्तुति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काजीपुर तथा डंबल शो राजकीय विद्यालय 4/8 मरला के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। लेजियम व डम्बल शो पर बैंड की धुन गुरु नानक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही है। इसी प्रकार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर के विद्यार्थियों द्वारा सूर्यनमस्कार पर अपने आकर्षक प्रस्तुति दी गई। रिहर्सल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता आदि विषयों पर हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की गई।

डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल 5

इस प्रस्तुति के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों तथा सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक अन्य प्रस्तुति राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक के विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही है। इस प्रस्तुति के माध्यम से तेलंगाना तथा हरियाणवी लोक नृत्य का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत किया जा रहा है।

डीसी यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर ने गणतंत्र दिवस की फुलड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, सलामी परेड में पुलिस की 6 टुकड़ियां होंगी शामिल 6

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग व संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंदर के साथ अतिरिक्त उपायुक्त प्रशंात पंवार, नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, एसीपी उषा, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश, सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस सांगवान भी उपस्थित थे।
000

You cannot copy content of this page