प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की जमकर पिटाई, फिर कराया निकाह

Font Size

लड़का बीटेक फाईनल का छात्र तो लड़की दसवीं पास

दोनो पक्षों की पंचायत में हुआ फैंसला, दोनों पक्ष खुश 

यूनुस अलवी

मेवात :  करीब 30 किलोमीटर दूर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे बीटेक फाईनल के छात्र को जब लडकी के परिजनों ने दोनो को एक कमरे में बात करते हुऐ पकडा तो उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब इस बात कि लडके के परिजनों को जानकारी मिली फिर एक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें दोनो प्रेमियों को जुदा करने कि बजाये पंचायत ने पुलिस के सहयोग से दोनो का निकाह कराकर एक मिसाल कायम कर, जीने मरने कि कसम खाने वाले दो प्रमियों को शादी के बंधन में बांध कर उनको एक तोहफा दे दिया। रविवार कि देर शाम दोनो का पिनगवां कि एक मस्जिद में निकाह करा दिया गया अब दोनो पक्षों कि सहमति से जल्द ही लडकी कि बिदाई की जाऐगी।

 

मामला मेवात जिला के खण्ड पुन्हाना के गांव जहटाना का है। इस मामले में जहां लडका जेल जाने से बच गया वहीं लडकी पक्ष भी दहेज देने से छूट गया। वैसे लडका और लडकी पिता इस फैंसले से ज्यादा खुश नजर नहीं आये लेकिन बिरादरी और दो प्रेमियों की चाहत को देखते हुऐ उन्होने भी इस फैंसले पर खुशी जाहिर की है। फिलहाल लडकी पक्ष ने इस बारे में पिनगवां पुलिस को आपसी समझोता होने और दोनो प्रेमियों का निकाह करा दिये जाने बारे लिखित में दे दिया है कि वे आगे कोई कार्रवाई नहीं करना चहाते।

 
 जानकारी के अनुसार नूंह खण्ड के गांव सलंबा निवासी आमिर जो बीटेक फाईनल कर रहा है। उसके चाचा के लडका नासिर कि करीब चार साल पहले पुन्हाना खण्ड के गांव जहटाना में शादी हुई थी। आमिर का अपने चचाजाद भाई नासिर के साथ अकसर उसकी ससुराल जहटाना आना जाना होता था। इसी दौरान आमिर गांव कि ही एक लडकी को अपना दिल दे बेठा और वह छुपके छिपाते अकसर अपनी प्रेमिका से मिलने जहटाना आया करता था। उनका यह सिलसिला करीब दो-तीन साल से चल रहा है। इस दौरान दोनो ने साथ जीने-मरने कि कसमें भी खाई।

 

शनिवार को आमिर और उसकी प्रेमिका कि फोन पर बात हुई और आमिर उसी दिन देर रात्र अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये गांव जहटाना पहुंच गया लेकिन जब दोनो प्रेमी घर में अपने दिन कि बाते कर रहे थे तो उन दोनो को लडकी के परिजनों ने देख लिया और लडके की जमकर पिटाई कर पिनगवां पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद जब गांव सलंबा में लडके के परिजनों को पता चला तो वे गांव के हमीदा पूर्व सरपंच, असरू, शमीम, साजिद, अनीस चैयरमेन ताहिर ऐडवोकेट, मुस्तुफा ऐडवोकेट साबिर पटवारी और जमशेद ठेकेदार सहित दो दर्जन प्रमुख लोगों को पिनगवां पुलिस चौकी पहुंचे वहीं दूसरी ओर लडकी पक्ष कि ओर से गांव जहटाना के पूर्व सरपचं रत्ति खां, सगीर सरपंच, जान मोहम्मद जिला पार्षद, हाजी सुमेर, कमरूदीन प्रधान, धूपू सरपंच घुडावली, हारून कुमरेडा, इसराईल सरपंच और हक्की शिकरावा सहित दो दर्जन प्रमुख लोगों को लेकर पिनगवां पहुंचे।

 

उसके बाद बिरादरी के लोगों ने पूरे मामले कि जानकारी लेने के बाद एक पंचायत आयोजित कि गई जिसमें करीब चार-पांच घण्टे तक चल पंचायत में बिरादरी ने फैंसला लिया कि दोनो प्रेमियों को जुदा करने कि बजाये उनको शादी के बंधन में ही बांध दिया जाये। बिरादरी के इस फैंसले से लडका और लडकी पक्ष दोनो ही राजी हो गये और रविवार कि देर शाम दोनो प्रेमियों का निकाह कराकर उनको जुदा होने से बचा लिया गया।
 वहीं इस मामले में लडका के पिता फजरूदीन का कहना है कि उनके चार बेटे है तीन की शादी हो चुकी है, आमिर आखरी बेटा था उसकी शादी से उसे काफी तमन्ना थी लेकिन जब उसका लडका राजी है तो वह भी अब खुश है।
 वहीं लडकी के पिता कुतबुद्दीन का कहना है कि उसकी तमन्ना कुछ ओर ही थी लेकिन अब जो हुआ वह उससे खुश है और जल्द ही खुशी के साथ बेटी कि बिदाई करेगा।

 

पिनगवां चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि शनिवार कि रात्री उनके पास जहटाना से फोन आया और वह आमिर नाम के लडके को हिरासत में लेकर आये लेकिन रविवार को दोनो पक्षों की एक पंचायत हुई जिसमें उन्होने कोई कार्रवाई करने कि बजाये लडका और लडकी का निकाह करा कर एक मिसाल कायम की है।

 

 हमीदा सरपंच और ताहिर ऐडवोकेट का कहना है कि दोनो पक्षों का यह एक अच्छा कदम है। दोनो पक्षों ने बिना दहेज के निकाह कर एक मिसाल कायम की है।

You cannot copy content of this page