जोन-4 क्षेत्र के निगम पार्षदों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में वार्डों की विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

Font Size

गुरूग्राम, 30 दिसम्बर। बुधवार को संयुक्त आयुक्त-4 प्रदीप अहलावत की अध्यक्षता में जोन-4 क्षेत्र के निगम पार्षदों एवं अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन निगम कार्यालय में किया गया। बैठक में निगम पार्षदों ने उनके वार्डों में चल रहे विकास कार्यों तथा प्रस्तावित विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की।

    निगम पार्षदों ने उनके वार्डों में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करवाने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाने, ट्रांसपोर्ट नगर में पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटवाने, विभिन्न वार्डों में अतिक्रमण हटवाने, पेयजल की व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने, मार्बल मार्केट में सीवरेज, ड्रेनेज और सडक़ निर्माण कार्य करवाने, पार्कों का रख-रखाव एवं मरम्मत, झज्ञड़सा बांध का सौंदर्यकरण, पार्कों में टॉयलेट की व्यवस्था करवाने, पार्कों की नंबरिंग करवाने, विभिन्न वार्डों में चल रहे सिविल कार्यों में तेजी लाने सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की।

    बैठक में निगम पार्षद कुलदीप यादव, हेमन्त सेन, सुभाष फौजी, महेश दायमा, उदयबीर अंजना, नगर निगम गुरूग्राम के एसई राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग व अमरजीत बिसला तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page