चंडीगढ़, 28 दिसंबर : हरियाणा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जहां अन्य कार्यभार दिए गए हैं वहीं कुछ कार्यभार बदले गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस जितेंद्र यादव, जिनके पास अर्बन एस्टेट्स हरियाणा के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरुग्राम के प्रशासक तथा अर्बन एस्टेट गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार है, को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। इस कार्यभार से आईएएस विनय प्रताप सिंह को भारमुक्त किया गया है।
इसी प्रकार,आईएएस विनय प्रताप सिंह, जिनके पास नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त,श्रीमाता शीतला देवी श्राईन बोर्ड गुरुग्राम के मुख्य प्रशासक, जिला निगम आयुक्त गुरुग्राम तथा गुरुग्राम मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार था, को गुरुग्राम मैट्रोपोलिटन डिवलेपमैंट अथोरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यभार से मुक्त किया गया है तथा शेष कार्यभार के साथ ही नवसृजित पद नगर निगम मानेसर के आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।