सुभाष चौधरी
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने आंकड़ों के आधार पर दावा किया है कि वर्ष-2020 में जिला में अपराध का ग्राफ़ कम हुआ है। पुलिस आयुक्तालय की ओर से जारी आकंड़े बताते हैं कि इस बर्ष कुल 34 ईनामी खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जबकि 62 आपराधिक गिरोहों के डेढ़ सौ से अधिक अपराधी जेल में डाले जा चुके हैं। वर्ष 2019 की तुलना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सका है जिससे हत्या के मामले में 21 प्रतिशत, डकैती के मामले में 35 प्रतिशत, गृहभेदन के मामले में 43 प्रतिशत, छीनाझपटी में 70 प्रतिशत जबकि चोरी की घटनाओं में भी 35 प्रतिशत की कमी आई है। इस वर्ष पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए 4 मुठभेड़ भी किये।
हालांकि पुलिस महकमा यह बताने को भूल गया कि वर्ष 2020 कोरोना महामारी का दंश झेलता रहा जिसमें लोग अपने घरों से ही नहीं निकले। लॉक डाउन के दौरान केवल सामान्य लोग ही नहीं वरन अपराधी भी घरों से निकलने से हिचकते होंगे। सामाजिक, पारिवारिक और धार्मिक के साथ साथ राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रहा जिससे अपराध करने वालों को वह अपेक्षित और अनुकूल मौका भी नहीं मिला। दूसरी तरफ अपराध को नियंत्रित करने नहीं बल्कि लॉक डाउन को लागू कराने और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों पर अमल के लिए कंटेमेंट जॉन के इर्दगिर्द पुलिस को पहरेदारी करनी पड़ी जिससे अवांछित गतिविधि को अंजाम देने वालों में भी पुलिस की नजर का भय बना रहा। इस दौरान पुलिस थाने की ओर से भी गलियों में अक्सर गस्त किया जाना अपराध पर अंकुश लगाने में मिली कामयाबी का बड़ा कारण रहा।
जाहिर है पुलिस की इस प्रकार की अतिसक्रियता इंदिरा गांधी के शासन काल में देश में लगी 1975 की इमरजेंसी के दौरान भी नहीं देखने को मिली थी क्योंकि तब तो न तो पुलिस कर्मियों की इतनी संख्या थी और न ही सर्विलियेन्स के लिए पुलिस के पास इतने आधुनिक उपकरण व वाहन मौजूद थे। अंतर अगर कोई था तो केवल यह कि तब पुलिस का भय अपराधियों और आमजन में होता था जिसकी अब कमी दिखाई देती है लेकिन इस बार कोरोना के भय ने लोगों को संयमित रहने को मजबूर किया। इसलिए अपराध का ग्राफ गिरने की कोई प्रमुख कारण अगर रहा तो वह कोरोना संक्रमण के कारण जान जाने का भय।
बहरहाल पुलिस की भूमिका को भी कमतर आंकना तथ्यात्मक नहीं होगा। इस दौरान जनहित में उनकी सक्रियता को देख लोगों को पुलिस महकमे को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की आवश्यकता महसूस हुई जबकि सिविल सोसायटी के साथ वैश्विक महामारी के दौरान कानून व्यवस्था के लिए सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत भी सामने आई।
आंकड़े जारी करने के क्रम में पुलिस के आला अधिकारी यह बताना भूल गए कि अपराध के ग्राफ को नीचे लाने में इस वर्ष उनके साथ जनसामान्य का भी सहयोग रहा।
रही बात पुलिस अधिकारियों के काम करने के तौर तरीके की तो यह एक बड़ा मुद्दा है जिला स्तर पर अपराध को धूल चटाने का। कभी गाहे बगाहे गुरुग्राम् की सड़कों पर दिखने वाले पुलिसकर्मी अब हर चौक व चौराहे पर दिखते हैं। गुरुग्राम् में आवागमन वाली सभी प्रमुख सड़कों पर पुलिस बेरिकेटिंग और पीसीआर की तैनाती भी दिखती है। इससे भी सरेआम व सरेराह अपराध को अंजाम देने वालों को तत्काल पकड़े जाने का भय अवश्य सताने लगा है। वर्तमान पुलिस कमिश्नर के के राव इस मामले में सख्त माने जाते हैं। गुरुग्राम् में उनके पहले कार्यकाल में ही यहां की पुलिस संरचना में बड़े बदलाव किये गए थे जिसे अब उन्होंने दूसरी पारी में और प्रभावी बनाया।
कहा जाता है कि श्री राव ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें पुलिस महकमे की निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की पूरी जानकारी है। थाना स्तर पर हर गतिविधि से बाखबर रहना उनकी खासियत है जिससे उन्हें विभाग की खामियों को भी समझने में मदद मिलती है। प्रत्येक थानाक्षेत्र में उनके खबरची हैं और पुलिस प्रमुख के नाते यह सही भी है। इसका सीधा फायदा शहर को मिलता है।
प्रदेश स्तर हो या राष्ट्रीय स्तर, अक्सर शिकायत सुनने को मिलती है कि पुलिस अपराध का ग्राफ कम दिखाने के लिए घटनाओं व जनता की शिकायतों को दर्ज करने से आनाकानी करती है। इसे पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। इसलिए गुरुग्राम् पुलिस को भी इस मामले में जवाबदेह बनने की जरूरत है क्योंकि यहां के अखबार, इलेक्रोनिक मीडिया व न्यूज पोर्टल में इस प्रकार की शिकायतें प्रायः प्रकाशित होती रहती हैं जिसमें पीड़ित या पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने का मामला सामने आता है। एफआईआर दर्ज नहीं कर आकंड़े तो अपने पक्ष में किये जा सकते हैं लेकिन गुरुग्राम् की जनता के दिलों में घर करना मुशिकल है। धरातल पर स्थिति को नकारात्मक सोच से नहीं बदला जा सकता।
35 इनामी बदमाश पकड़े गए :
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 02 लाख रुपये के ईनामी बदमाश रुपेन्द्र उर्फ नन्हा पुत्र कृष्ण निवासी गाँव बरौना, थाना खरखौदा, जिला सोनीपत को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.11.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 01 लाख रुपये के ईनामी बदमाश पवन नेहरा पुत्र दयाराम निवासी गाँव बुङका, थाना बिलासपुर, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2020 को काबू किया गया ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश साहिद उर्फ पोलो पुत्र सुखा उर्फ संशाद निवासी गांव धुलावट थाना तावङू, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.06.2020 को काबू किया गया ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश इमरान पुत्र हुसैन निवासी गाँव देवला, थाना व जिला नूंह को एस.टी.एफ., मुख्यालय, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.06.2020 को काबू किया गया ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश उस्मान पुत्र इमालुद्दीन निवासी रिठङ, थाना नगीना, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश ईस्ताक पुत्र नासीर निवासी रिठङ, थाना हथीन, जिला पलवल को गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश सोमबीर पुत्र श्रीओम निवासी गांव बामडौला, थाना बादली, जिला झज्जर को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.09.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश प्रवीन उर्फ पन्ना पुत्र कृष्ण निवासी गांव काकरौला, थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ लम्बू पुत्र सज्जन निवासी गांव काकरौला, थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ कालू पुत्र बाबूलाल निवासी ताजनगर, थाना फरुखनगर, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.10.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश सोनू उर्फ प्रभात उर्फ शाकाल उर्फ बंगाली पुत्र मनोज निवासी माकान नं. डी/172, जे.पी. ब्लॉक, पीतमपुरा, दिल्ली को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.10.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अंकित सक्सैना पुत्र रमेश चन्द निवासी मोहल्ला मोहन गाई कोयाथन, थाना काशगन्ज, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश बृहम प्रकाश उर्फ अन्नु पुत्र औमप्रकाश निवासी गांव अहरौली, थाना काशगन्ज, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अनीश उर्फ मंजला पुत्र नाजीर अहमद निवासी गांव मीतापुर, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश याकुब पुत्र नवी अहमद निवासी गाँव मीतापुर, थाना बाहेरी, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश सहजाद पुत्र अली हसन निवासी गांव मीतापुर, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.08.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी उज्जवल पुत्र सुखबीर निवासी मुरादगढी, थाना खानपुर, जिला बुलन्दशहर, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश इन्द्रजीत यादव पुत्र जतनपाल निवासी गाँव बेरली, थाना जाटूसाना, जिला रेवाङी को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.11.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश शिवराजपुरी पुत्र रघुराज निवासी मकान नं. 425ए, हैमिल्टन कोर्ट डी.एल.एफ. फेस-4, गुरग्राम को अपराध शाखा सिकन्दरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.11.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश मुकेश कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र खेमचन्द निवासी मकान नं. 1432 वार्ड नं. 5, न्यू अग्रवाल कॉलोनी कोशी कलां, जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.12.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अवदेश पुत्र पासवान निवासी नाखटी पासिया पूर्व, जिला गौंडा, उत्तर-प्रदेश हाल निवासी खुदान, लखनऊ, उत्तर-प्रदेश को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश राहुल पुत्र फुल सिंह निवासी निवासी मकान नं. 123, गली नं. 01, फिरोज गाँधी कॉलोनी, गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश मोनू उर्फ भोला पुत्र सरवन सिंह निवासी गाँव पाटौदा, जिला झज्जर को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.01.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश नरवीर पुत्र धर्मबीर राघव निवासी गाँव घामडौज, थाना भौन्डसी, जिला गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश राजेश पुत्र कन्हैया लाल निवासी गाँव पालीनाथ, जिला सवाईमाधोपुर, राजस्थान को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश प्रिंस उर्फ भोलू पुत्र जयपाल निवासी गांव सावङ, जिला चरखी दादरी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अनील पुत्र जयपाल निवासी गांव सावङ, जिला चरखी दादरी को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश फुकरान पुत्र हबीब निवासी घासेङा, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश रवि पुत्र सतपाल उर्फ सत्तो निवासी गाँव लहडौला, जिला फरीदाबाद को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश शाहरुख पुत्र सत्तार निवासी घासेङा, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जाहिर पुत्र ईस्माईल उर्फ कालू निवासी गाँव नई, जिला बिच्छोर, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश नीसार उर्फ नस्सी पुत्र जुमाली निवासी गाँव पंचगाँव, थाना तावङू, जिला नूंह को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.06.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश अंकुर उर्फ नोना पुत्र हवा सिंह निवासी वार्ड नं. 21, फिरोज गाँधी कॉलोनी, गुरुग्राम को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.02.2020 को काबू किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रुपये के ईनामी बदमाश प्रीतम पत्र सरवार निवासी फतेहपुरी, जिला झज्जर को पुलिस थाना सैक्टर-05, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.05.2020 को काबू किया गया।
✍️गिरोह:-
?? वर्ष-2020 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधों में सक्रिय चल रहे 62 गिरोहों के कुल 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 293 अभियोगों को सुलझाया गया और 1,80,96,649/- रुपयों की बरामदगी की गई, जिनका विवरण निम्नलिखित हैः-
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा डकैती की वारदातें करने वाले 02 गिरोहों के 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 10 अभियोगों को सुलझाया गया व 6,70,279/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा लूट की वारदातें करने वाले 02 गिरोहों के 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 07 अभियोगों को सुलझाया गया व 18,10,000/- रुपयों की बरामदगी की गई।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा गृह-भेदन की वारदातें करने वाले 07 गिरोहों के 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 42 अभियोगों को सुलझाया गया व 26,77,300/- रुपयों की बरामदगी की गई।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा साधारण चोरी की वारदातें करने वाले 10 गिरोहों के 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 35 अभियोगों को सुलझाया गया व 20,51,700/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा वाहन चोरी की वारदातें करने वाले 24 गिरोहों के 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 131 अभियोगों को सुलझाया गया व 67,33,500/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा छीनाझपटी की वारदातें करने वाले 09 गिरोहों के 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 25 अभियोगों को सुलझाया गया व 18,57,870/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा हत्या की वारदातें करने वाले 07 गिरोह के 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 41 अभियोगों को सुलझाया गया व 22,66,000/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा हत्या करने कौशिस की वारदातों को अन्जाम दे चुके 01 गिरोह के 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 02 अभियोगों को सुलझाया गया व 30,000/- रुपयों की बरामदगी की गई । ✍️वर्ष-2020 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का विवरण निम्नलिखित हैः-
▪️पिछले वर्ष 2019 में हत्या के कुल 103 अभियोग अंकित हुए थे और इस वर्ष-2020 में हत्या के कुल 82 अभियोग अंकित हुए है जिनमें से 64 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष हत्या के अपराधों में 21% की कमी आई है ।
▪️पिछले वर्ष 2019 में डकैती के कुल 17 अभियोग अंकित हुए थे और इस वर्ष-2020 में डकैती के सम्बन्ध में हुए कुल 11 अभियोग अंकित हुए है और सभी 11 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष डकैती के अपराधों में 35% कमी आई है ।
▪️पिछले वर्ष 2019 में गृह-भेदन के कुल 569 अभियोग अंकित हुए थे और इस वर्ष-2020 में गृह-भेदन के सम्बन्ध में कुल 322 अभियोग अंकित किए गए है जिनमें से 121 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गृह-भेदन के अपराधो में 43.4% कमी आई है।
▪️पिछले वर्ष 2019 में साधारण चोरी के कुल 1252 अभियोग अंकित किए गए थे और इस वर्ष-2020 में साधारण चोरी के सम्बन्ध में कुल 787 अभियोग अंकित किए गए है जिनमें से 249 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया गया जा चुका है । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष साधारण चोरी के अपराधो में 37 % कमी आई है ।
▪️पिछले वर्ष 2019 में मारपीट करके/चोटें मारकर छीनाझपटी के कुल 136 अभियोग अंकित किए गए थे और इस वर्ष-2020 में मारपीट करके/चोटें मारकर छीनाझपटी के कुल 41 अभियोग अंकित किए गए है, जिनमें से 29 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है। जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मारपीट करके/चोटें मारकर छीनाझपटी के अपराधों में 70 % कमी आई है।
▪️पिछले वर्ष-2019 में वाहन चोरी के कुल 4084 अभियोग अंकित किए गए और इस वर्ष-2020 में वाहन चोरी के कुल 2658 अभियोग अंकित किए गए जिनमें से 537 अभियोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुलझाया जा चुका है । जो पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष वाहन चोरी के अपराधों में 35% की कमी आई है।
✍️ गुरुग्राम पुलिस द्वारा मुठभेङ के बाद काबू किए गए अपराधियों/वारदातों को विवरणः-
- दिनांक 20.10.2020 को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा सोमबीर उर्फ चाँद उर्फ डेविड उर्फ गोविन्द पुत्र सतीश उर्फ कोकन निवासी कमायखेङा, थाना जुलाना, जिला जीन्द नामक बदमाश को मुठभेङ के बाद काबू किया। आरोपी के खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
- दिनांक 06.10.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों (1. राजेश उर्फ फौजी पुत्र लीलाराम निवासी गाँव बङा थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम हाल निवासी मकान नं. 174/2 राजीव कॉलोनी नाहरपुर रुपा, गुरुग्राम, 2. अमन उर्फ सरदार पुत्र मनोज सिंह निवासी मुंडिया कलां जमालपुर, जिला लुधियाना, पंजाब, हाल निवासी टाटा परवंती ई.डब्ल्यू.एस. फाजीलपुर, गुरुग्राम व 3. कमल उर्फ कमली पुत्र यादराम निवासी गाँव बङा थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम) को मुठभेङ के बाद काबू किया था। जिनके खिलाफ थाना शहर सोहना में अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
- दिनांक 10.11.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा 02 बदमाशों (1. सतेन्द्र पाठक उर्फ पाठक पुत्र आन्नदी लाल पाठक निवासी गाँव साटा थाना सिमरिया, जिला पन्ना व 2. रोहित उर्फ लम्बु पुत्र सज्जन सिंह निवासी गाँव काकरौला, थाना खेङकी दौला, जिला गुरुग्राम) को मुठभेङ के बाद काबू किया गया था। मुठभेङ के दौरान गोली लगने के कारण आरोपी रोहित उर्फ लम्बू की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया था।
- दिनांक 07.12.2020 को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा 04 बदमाशों (1. गोविन्द उर्फ झमन पुत्र रामकिशन निवासी जोखावास जिला अलवर, राजस्थान, 2. रोहित उर्फ दददू पुत्र जगत निवासी गुजरीवास, जिला रेवाङी, 3. मोहित उर्फ रघुबीर निवासी धामावास, थाना खुशखेङा, जिला भिवाङी, राजस्थान व 4. मामन उर्फ मनोज पुत्र रामनिवासी निवासी उजोली कोटकासिम, भिवाङी, राजस्थान) को मुठभेङ के बाद काबू किया गया था। इस मुठभेङ के दौरान गोली लगने के कारण आरोपी मामन उर्फ मनोज की दिनांक 14.12.2020 को ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मुठभेङ की वारदात के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ थाना खुशखेङा, अलवर, राजस्थान में अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
✍️ वर्ष-2020 में गुरुग्राम पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) व जमानोत्तर अपराधी (बेल जम्पर्स) के खिलाफ की गई कार्यवाही का विवरणः-
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2020 में उद्घोषित अपराधियों (पी.ओ.) के खिलाफ कार्यावाही करते हुए कुल 368 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
- गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष-2020 में जमानोत्तर अपराधियों (बेल जम्पर्स) के खिलाफ कार्यावाही करते हुए कुल 93 जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 पैरोल जम्पर को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।