नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे देश के किसानों के साथ संवाद करेंगे इस दिन केंद्र सरकार की ओर से 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरण करेंगे। इसकी घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में गत 16 दिसम्बर को इस वर्ष किसानों को गन्ना के बकाए का भुगतान करने और चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का निर्णय लिया था. किसानों के लिए यह खुशखबरी है कि जो प्रत्यक्ष निर्यात होगा उसका पूरा मूल्य वो भी किसानों के खाते में जाएगा जो कि लगभग 18000 करोड़ रुपए बनाता है. पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा जिससे 5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इसके अलावा पहले घोषित 5361 करोड रुपए अगले एक हफ्ते में सब्सिडी के रूप में सीधे किसानों के खाते में डालने का भी निर्णय लिया गया था जबकि 3500 करोड़ की घोषित सब्सिडी भी गन्ना किसानों को देने का फासला लिया गया था .
प्रधानमंत्री के इस प्रयास से देश के गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं.