दिल्ली विधानसभा में नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर हंगामा, बैठक स्थगित

Font Size

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की बीच नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर हो रही तकरार के कारण सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक एक तरफ इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे जबकि आम आदमी पार्टी के विधायक 25 सौ करोड़ रुपए के घोटाले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। दोनों पक्षों की ओर से हो रही नारेबाजी के कारण सदन की बैठक को सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं हो सका। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के बारंबार आग्रह के बावजूद दोनों पक्षों की विधायक अपनी सीट पर वापस नहीं गए और लगातार नारेबाजी करते रहे।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के आग्रह पर दिल्ली विधानसभा का 1 दिन का स्पेशल सत्र आहूत किया गया था। 17 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे बैठक शुरू हुई और इसमें दिल्ली सरकार की ओर से कृषि कानून और इसके विरोध में किसानों की ओर से जारी धरना प्रदर्शन को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित एवं राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत देश में लागू तीनों कृषि कानूनों को विधानसभा में फाड़ने की घटना ने सभी को हतप्रभ कर दिया। भारतीय जनता पार्टी की विधायक इस पर विफर पड़े और विरोध करने लगे। गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार किसानों का समर्थन करने का ऐलान करती रही है और किसानों के समर्थन में इन्होंने 1 दिन का सांकेतिक उपवास भी रखने का ऐलान किया था।

हालांकि विधानसभा का विशेष सत्र केवल 1 दिन के लिए आहूत किया गया था लेकिन इसे बाद में 1 दिन और बढ़ा दिया गया जिसमें दिल्ली नगर निगम में कथित 25 100 करोड़ के घोटाले पर चर्चा करना निर्धारित किया गया था। आज सुबह 11:00 बजे सदन की बैठक शुरू हुई और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायक नारेबाजी करने लगे। विपक्ष के विधायक मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोस रहे थे तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक जी पक्षियों पर नारे लिखकर अध्यक्ष के आसन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी के विधायकों का आरोप है कि नगर निगम जिस पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है मैं कथित तौर पर 25 सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इसके लिए आम आदमी पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बारंबार सभी विधायकों से अपनी सीट पर बैठने की अपील की लेकिन विधायक उनकी सुनने को तैयार नहीं थे अंततः अध्यक्ष ने 15 मिनट के लिए बैठक स्थगित कर दी।

You cannot copy content of this page