Font Size
पटना : पटना जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को परिवहन विभाग के पूर्व एमवीआई रघुवंश कुंवर के मकान को सील कर दिया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कांटी फैक्ट्री रोड में हुई. टीम ने कांटी फैक्ट्री स्थित उनके पांच मंजिले मकान और उसके पास स्थित एक और मकान को जब्त कर लिया.आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार हुए रघुवंश कुंवर का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. गौरतलब है कि सरकार पूर्व में ही घोषणा कर चुकी है कि एमवीआई के जब्त मकान में वृद्धा आश्रम खोला जायेगा. जून 2016 में पटना हाईकोर्ट ने रघुवंश कुंवर की संपत्ति जब्ती मामले में निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा था.
हाईकोर्ट ने एमवीआई को आदेश दिया था कि वे एक महीने के अंदर राज्य सरकार को अपनी संपत्ति सौंप दें अन्यथा जिला प्रशासन उनकी संपत्ति जब्त कर लेगा.