मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल वालीबाल प्रतियोगिता
गुरुग्राम के 18 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया
गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल ने इंटर स्कूल वालीबाल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाते हुए इंटर स्कूल ट्राफी पर कब्ज़ा जमा लिया. इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में किया गया था. इसमें गुरुग्राम के 18 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया. ट्राफी हासिल करने की ख़ुशी में लायंस स्कूल के बच्चे व शिक्षक झूम उठे. लगातार इस दूसरी उपलब्धि पर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों व फिजिकल डिपार्टमेंट के प्रमुख लक्ष्मण सिंह को लायंस पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने मुबारकवाद दिया.
गुडगाँव सेक्टर 10 ए स्थित लायंस पब्लिक स्कूल में बच्चों के सर्वांगींण विकास को आधार मानते हुए फिजिकल गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है. उसी का परिणाम है कि स्कूल की वालीबाल टीम ने अपने खेल विभाग के प्रमुख लक्षमण सिंह के निर्देशन में जिले में आयोजित इंटर स्कूल वालीबाल प्रतियोगिता में सभी 17 टीमों को पछाड़ते हुए इंटर स्कूल ट्राफी को अपने नाम कर लिया. इससे पूर्व भी इसी स्कूल की टीम ने प्रथम पुरस्कार झटक लिया था. इस जीत पर स्कूल के बच्चे, शिक्षक, प्राचार्य व प्रबंधन ने इस टीम का जोरदार अभिनन्दन किया. लगातार दूसरी बार वालीबाल प्रतियोगिता में लायंस पब्लिक स्कूल की वालीबाल टीम का विजयी होना पाने आप में एनी स्कूलों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है.
इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरुग्राम के मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में ही किया गया किया गया था. अपने स्कूल की टीम की इस जीत पर लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लायन ए सी गोयल ने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हमारा लायंस पब्लिक स्कूल शिक्षा हो या खेल का क्षेत्र किसी भी मामले में दिल्ली एनसीआर के किसी भी स्कूल से कम नहीं है. यहाँ बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार तैयार किया जाता है.
लायंस पब्लिक स्कूल के मेनेजर राजीव कुमार ने विजेता टीम व फिजिकल डिपार्टमेंट हेड लक्ष्मण सिंह की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मिली यह सफलता साबित करती है लायंस स्कूल के प्रशिक्षक बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की जीत के इस जज्बे की जितनी तारीफ की जाय कम है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से सभी आवश्यक साधन मुहैया कराये जाते हैं.
विद्यालय की वरिष्ठ प्राचार्य डॉ. नीलिमा प्रकाश ने भी विजयी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर मुझे बेहद गर्व है. यह ट्राफी आने वाले दूसरे बच्चों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि जित का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा.