पाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 48 की मौत

Font Size

ईस्‍लामाबाद : खबर है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान इंजन में खराबी के कारण बुधवार को ऐबटाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उसमें सवार लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद व तीन विदेशी नागरिकों सहित 48 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

विमान बुधवार शाम पाकिस्तान के छावनी शहर ऐबटाबाद के नजदीक एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ बताया जाता है. खबर पख्तूनख्वा प्रांत में चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय पीआईए का विमान पीके-661 हवेलियां स्थित पाकिस्तान आयुद्ध फैक्टरी के पास पटोला गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और चित्राल के उपायुक्त ओसामा वराइच सहित कुल 48 लोग सवार थे.

 

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन सेवा के इस विमान ने दोपहर 3:30 बजे चित्राल से उड़ान भरी थी और शाम करीब 4:40 बजे इसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था.

 

सेना के अनुसार, दुर्घटनास्थल से अभी तक 21 शव निकाले गए हैं. पीआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार इस विमान के राडार से हटने से पहले विमान के पायलट ने यातायात नियंत्रक को ‘आपात स्थिति संबंधी सूचना’ दी थी.

 

पीआईए के प्रवक्ता दानियल गिलानी ने कहा कि विमान में 42 यात्री, चालक दल के पांच सदस्य और एक ग्राउंड इंजीनियर सवार थे. विमान में सवार लोगों की सूची के अनुसार, उसमें 31 पुरूष, नौ महिलाएं और दो शिशु थे. इनमें से तीन विदेशी नागरिक हैं.

 

अधिकारी ने कहा, ‘विमान का मलबा मिल गया है. अभी तक किसी के जीवित बचे होने का संकेत नहीं है’. विमानन क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी.

 

इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में विमानन सचिव इरफान इलाही ने पुष्टि की है कि एटीआर-42 विमान में इंजन संबंधी दिक्कत आयी थी.

You cannot copy content of this page