सूरजपाल बने फुटबाल संघ के प्रधान जबकि ललित सचिव

Font Size

हरियाणा फुटबाल संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न 

गुरुग्राम :  सोमवार को सूरजपाल,हरियाणा फुटबाल संघ के प्रधान पद जबकि ललित चौधरी सचिव के रूप में निर्विरोध धोषित किये गए.  ।

स्टेट रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी, हरियाणा, चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक 867 दिनांक 08.06.2012 के अनुसार सुझाव दिया गया कि धारा 33(5) के अनुसार हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के चुनाव नियमानुसार कराए जाए। इस कार्य के लिए दिनांक 09.06.2016 को  विनय प्रताप सिंह, भा0प्र0से0, अतिरिक्त उपायुक्त, गुडगांव को प्रशासक हरियाणा फुटबाल संघ नियुक्त किया गया तथा हरियाणा फुटबाल संघ के सभी कार्य करने की जिम्मेवारी जिला रजिस्ट्रार फर्मस एंड सोसायटी, गुडगांव द्वारा सौपी गई तथा प्रधान/सचिव हरियाणा फुटबाल संघ को भी निर्देश दिए गए कि हरियाणा फुटबाल संघ का चार्ज तुरंत प्रभाव से प्रशासक हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन को सौपे। दिनांक 14.06.2016 को प्रशासक हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन द्वारा भी प्रधान/सचिव हरियाणा फुटबाल संघ को चार्ज सौपने हेतू पत्र लिखा गया।

 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रशासक हरियाणा फुटबाल संघ द्वारा राज्य के सभी जिला प्रधान/सचिव फुटबाल संघ को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से दिनांक 16.11.2016 को वार्षिक सामान्य मिटिंग व संघ के पदाधिकारियों का चुनाव दिनांक 18.12.2016 को हुड्डा जिमखाना कल्ब, सैक्टर-29, गुडगांव में करवाने हेतु पत्र भिजवाए गए, जिसकी सूचना ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन, प्रधान/सामान्य प्रधान (हरियाणा ऑलंपिक संघ), निदेशक खेल, हरियाणा आदि को भी दी गई। प्रशासक हरियाणा फुटबाल संघ द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतू  सुशील सारवान, एच0सी0एस0, उपमण्डल अधिकरी (ना0) गुरुग्राम उत्तर को रिटर्निगं अधिकारी नियुक्त किया गया। रिटर्निग अधिकारी द्वारा दिनांक 30.11.2016 को चुनाव सम्बन्धी अधिसूचना जारी की गई जो कि निम्न प्रकार से है:-

 

नामांकन भरने की तिथि दिनंाक 01.12.2016 से दिनांक 04.12.2016 को प्रात: 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक की थी तथा भरे गये नामांकन पत्रो की सवीक्षा/छटनी की तिथि दिनांक 05.12.2016 को दोपहर 02:00 बजें तक समय था और नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 06.12.2016 को संाय: 04:00 बजे तक रखी गई थी ।नामांकन प्रक्रिया शुरू होने पर दिनांक 01.12.2016 को श्री सूरजपाल ने अपना अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया तथा श्री ललित चौधरी ने सचिव पद के लिए नामांकन फार्म प्रस्तुत किया तथा दिनांक 04.12.2016 को श्री अतुल मंगला ने भी अपना अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन फार्म भरकर प्रस्तुत किया।

 

इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र प्राप्त हो गये थे जिसमें नामांकन वापिस लेने की अतिंम तिथि जो 06.12.2016 थी उसमे  अतुल मंगला ने प्रार्थना पत्र देकर अपना अध्यक्ष पद के उम्मीदवारी से नामांकन वापिस ले लिया। दिनांक 06.12.216 को  अतुल मंगला ने अध्यक्ष के उम्मीदवार पद से नाम वापस लेने के उपरांत केवल सूरजपाल ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रह गये है। इसी प्रकार ललित चौधरी सैकेट्री पद के एकमात्र उम्मीदवार है। इनको उक्त पदो के लिए  सुशील सारवान, एच0सी0एस0, उपमण्उल अधिकरी (ना0) गुरुग्राम उत्तर (रिटर्निगं अधिकारी) द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया ।

You cannot copy content of this page