सौर ऊर्जा उपकरणों पर लगने वाले बिजली मीटरों के लिए तीन कंपनियां अधिकृत

Font Size

गुरुग्राम, 25 सितम्बर। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने हरियाणा के सौर ऊर्जा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक अधिसूचना जारी की है। सौर ऊर्जा उपकरणों पर लगने वाले बिजली मीटरों की उपलब्धता सुगम बनाने के लिए विभाग ने तीन कंपनियों को अधिकृत किया है। यह कंपनियां बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा निश्चित की गई दरों पर मीटर उपलब्ध करवाएंगी, जिससे कि दुकानदार अब इन मीटरों की मनमानी कीमत वसूल नहीं कर सकेंगे।


इस अधिसूचना के अनुसार उपभोक्ताओं को सिंगल फेज सोलर मीटर 1759/- रूपये में थ्री फेज सोलर मीटर 3135/- रूपये में, छोटे उद्योगों पर लगने वाले सोलर मीटर 3630/- रूपये में और बड़़े उद्योगों पर लगने वाले सोलर मीटर 21450/- रूपये में कंपनी द्वारा अधिकृत दुकानदारों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे। उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए कंपनी द्वारा मीटर की कीमत मीटर के ऊपर भी अंकित की जाएगी ताकि दुकानदार इन मीटरों की ज्यादा कीमत नहीं वसूल सके। इससे ज्यादा कीमत पर मीटर बेचने वाली कंपनी पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page