राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री ने शोक जताया
पनीरसेल्वम सीएम बनाए गए
चेन्नई : अंततः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता मृत्यु से हार गयी. उनका का सोमवार देर रात निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद जयललिता अपोलो अस्पताल में भारती थी जहां उनका ईलाज चल रहा था. हालाकिं जयललिता पिछले 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं और जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ उससे कुछ समय पहले ही डाक्टरों उन्हें पूर्णतः स्वस्थ घोषित कर दिया था. पिछले दो दिन से अपोलो अस्पताल के बाहर भारी संख्या में जयललिता के समर्थक मौजूद थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपोलो अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. उनके निधन के दो घंटे बाद उनके अति विश्वासपात्र पनीरसेल्वम को सीएम की शपथ दिलाई गयी.
सोमवार रात जारी अपोलो अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में जयललिता को मृत घोषित किया गया. दिल का दौरा पड़ने के लगभग 24 घंटे बाद जयललिता के मृत होने की खबर आयी. रात 11.30 बजे जयललिता ने अंतिम सांस ली. रविवार को दिनभर जयललिता की तबीयत को लेकर विरोधाभासी बातें सामने आती रहीं. कभी किसी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तो किसी ने उनके ईलाज चलने का दावा किया. उनकी पार्टी ने भी एक बार अपना झंडा झुका दिया था फिर उनके ठीक होने की खबर के बाद फिर सीधा कर दिया था.
तब एआईएडीएमके ने कहा था कि जयललिता पर विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे उपचार का असर हो रहा है. हालाकिं इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल ने कहा था कि जयललिता की तबयीत बेहद नाजुक बनी हुई है. सोमवार देर रात पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के विधायकों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में पनीरसेल्वम भी मौजूद थे. पनीरसेल्वम को जयललिता का सबसे अधिक भरोसेमंद माना जाता रहा है. इसके पहले जयललिता ने अपनी गैर-मौजूदगी में पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपा था.
लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा गया है, जहां हजारों समर्थक अपनी ‘पुराची थलैवी अम्मा’ (क्रांतिकारी नेता अम्मा) को अंतिम विदाई देने के लिए कतार में खड़े हैं.
जयललिता की पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ उनका पार्थिव शरीर शीशे के बक्से में रखा गया है. यह बक्सा राजाजी हॉल की सीढ़ियों पर रखा गया है और सेना के चार जवानों ने उसे राष्ट्रीय ध्वज से ढक दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और उनके सहयोगी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने दिवंगत मुख्यमंत्री को सबसे पहले श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले जयललिता के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह उनके आवास पोएस गार्डन से राजाजी हॉल ले जाया जा रहा था, वहां समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान कई बार समर्थकों और पुलिस में झड़प देखने को मिली. पूरी चेन्नई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
जयललिता जयराम राज्य की एक लोकप्रिय नेता थीं, जिन्होंने अपने लोकलुभावन कार्यक्रमों से गरीबों का दिल जीता और पिछले तीन दशक से प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण ध्रुव थीं. उनको रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था और तभी से उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी. तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं और 6 दिसंबर से सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है.
उनके निधन की घोषणा के दो घंटे बाद तेजी से राजनीतिक परिवर्तन के तहत उनके वफादार ओ पनीरसेल्वम को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. पूर्ववर्ती जयललिता मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. उल्लेखनीय है कि पनीरसेल्वम दो बार पहले भी जयललिता की जगह पर मुख्यमंत्री बने थे, जब उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराया गया था. गत सितंबर में अपोलो अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद जयललिता के पास जिन विभागों का प्रभार था उन्हें राज्य के वित्तमंत्री के तौर पर पनीरसेल्वम को सौंपा गया था.
बताया जाता है कि पनीरसेल्वम ही वह व्यक्ति थे जो उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद से अस्पताल में ही बने रहे. वह सोमवार देर रात लगभग 11.30 बजे के बाद अस्पताल से निकल कर पार्टी मुख्यालय गए तभी यह आशंका प्रबल हो चली थी कि सब कुछ ठीक नहीं है. क्योंकि तब पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी.
जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें सीसीयू में भर्ती कराया गया था। जयललिता गत 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में उनकी सेहत में सुधार होना बताया गया था. लेकिन दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एक्मो सिस्टम पर रखा गया था. मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर पाकर अस्पताल के बाहर भारी संख्या में जयललिता के समर्थक मौजूद रहे और अस्पताल के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. अपनी मुख्यमंत्री की तबीयत के बारे में उड़ रही अफवाहों को लेकर समर्थकों ने अस्पताल के बाहर कई बार हंगामा भी किया.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एआईएडीएमके के सभी विधायकों को एक बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए एक-एक कर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बुलाया गया था. इस बयान पर विधायकों ने हस्ताक्षर किए उस पर लिखा है कि ओपी पनीरसेल्वम जयललिता के उत्तराधिकारी होंगे.
जयललिता के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले लंदन के डॉक्टर ने कहा था दुर्भाग्य से और उनके स्वास्थ्य में जो सुधार हुआ था उसके बावजूद उनके अंतनिर्हित स्वास्थ्य की स्थिति का मतलब है कि आगे समस्या बने रहने का खतरा बना हुआ था.
पूरे समय मैडम को अपोलो और एम्स देखभाल टीम की ओर से असाधारण देखभाल मुहैया करायी गई है जो कि विश्व में किसी भी देश के बराबर है.
केंद्र सरकार ने भी यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से विशेषज्ञों के एक दल को चेन्नई के अपोलो अस्पताल भेजा था. अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. सुबैया विश्वनाथन ने जयललिता की हालत अचानक बिगड़ने की घोषणा करते हुए एक वक्तव्य में कहा था कि उनका उपचार हृदयरोग विशेषज्ञों, पल्मोनोलॉजिस्ट और गंभीर स्थिति देखभाल विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल कर रहा है और स्थिति पर नजर रख रहा है.
अपनी शर्तों पर की राजनीति
ब्राह्मण परिवार में जन्मीं जयललिता राज्य की कद्दावर नेता के तौर पर उभरीं, जहां सामाजिक न्याय की शक्तियों ने स्वतंत्रता से भी पहले ब्राह्मण विरोधी आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने राजनीति अपनी शर्तों पर की और पिछले करीब 30 वर्षों से प्रदेश की राजनीति के दो ध्रुवों में से एक थीं और एम करुणानिधि नीत द्रमुक से मोर्चा लेती रहीं.
मई 2015 में उन्होंने हरी साड़ी में शपथ ली थी. उनका मानना था कि यह रंग उनके लिए शुभ है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई मंत्रियों ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया था जो कि उनकी पार्टी में असाधारण बात नहीं थी.
पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं
पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता ने राज्य में कई सामाजिक योजनाएं शुरू की, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या की समस्या से निपटने के लिए ‘क्रैडल टू बेबी स्कीम’, बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं को मुफ्त सोने का सिक्का देने जैसी योजनाएं प्रमुख थीं. उन्होंने ‘अम्मा ब्रांड’ के तहत कई लोक कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की.
कम कीमत पर भोजन उपलब्ध करवाया
इन योजनाओं में शहरी गरीबों के लिए कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘अम्मा कैंटीन’ प्रमुख है. इसी तरह गरीबों के लिए उन्होंने ‘अम्मा साल्ट’, ‘अम्मा वाटर’ और ‘अम्मा मेडिसीन’ योजनाएं भी शुरू कीं. इन योजनाओं की वजह से लोगों में काफी लोकप्रिय होती चली गईं और समर्थक उन्हें अम्मा कहकर ही पुकारने लगें.
200 लोगों ने आत्महत्या कर ली
वर्ष 2014 में उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया. प्रतिद्वंदी पार्टी डीएमके द्वारा दायर इस केस की सुनवाई पड़ोसी राज्य कर्नाटक में चली थी, जहां उन्हें दोषी करार दिया गया था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद भी उनके लाखों समर्थकों का ‘अम्मा’ से भरोसा नहीं डिगा. शोक प्रकट करने के लिए सैकड़ों समर्थकों ने अपने सिर मुड़ा लिए थे और जयललिता के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित किया था. समर्थकों द्वारा गुस्से में आकर बसें जलाए जाने के बाद उन्होंने जेल से अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 200 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. भ्रष्टाचार के इस मामले में 9 महीने बाद कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया और उन्होंने फिर से राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया था.
डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत
जयललिता को करीब तीन महीने पहले सितंबर में डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां काफी समय तक उनकी हालात गंभीर बनी हुई थी और उन्हें कई सप्ताह तक रेस्परेटरी सपोर्ट पर रखा गया था. कुछ समय पहले उनकी सेहत में सुधार दिखने लगा था और उन्हें आईसीयू से हटाकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा था कि जयललिता ‘जल्द ही’ घर लौट सकती हैं, क्योंकि एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने पुष्टि की थी कि वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं. कई हफ्तों से चेन्नई अपोलो के डॉक्टर भी कहते रहे कि ‘अम्मा’ को कब वापस जाना है, इस पर निर्णय वहीं लेंगी. लेकिन रविवार को हृदय घात की वजह से उनकी स्थिति फिर गंभीर हो गई, जिसके बाद सोमवार देर रात 11. 30 मिनट पर उनका निधन हो गया.
राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री ने शोक जताया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई फिल्म जगत की शख्सियतों ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया. जयललिता के साथ अच्छे राजनीतिक संबंध साझा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उनके निधन से बेहद दुखी हैं और इसने भारतीय राजनीति में ‘भारी रिक्तता ‘ पैदा की है. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उन अनगिनत अवसरों को संजोकर रखूंगा, जब मुझे जयललिताजी से संवाद करने का अवसर मिला. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई जाएंगे.