नोटबंदी से फरीदाबाद नगर निगम हुआ मालामाल !

Font Size

धर्मेन्द्र यादव 

फरीदाबाद :  नोटबंदी के बाद जहाँ देश बैंको के सामने लाइन में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है कुछ धनकुबेरों का नोटों से भरा खजाना मात्र एक रद्दी का खजाना बन कर रहा गया और वह कंगाल हो गए । वही हमेशा घाटे में रहने वाला फरीदाबाद नगर निगम अब दिनों दिन मालामाल होता जा रहा है । जी हाँ नोटबंदी की घोषणा के बाद अभी तक नगर निगम ने टेक्स के बकाया के रूप मैं 20 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है । निगम कमिश्नर सोनल गोयल के मुताबिक़ पिछले १० सालो में ये निगम की सबसे बड़ी बसूली है।

 
 हमेशा तंगहाल हालातो का शिकार रहने वाले फरीदाबाद नगर निगम को नोटबंदी की घोषणा के बाद जबरजस्त फायदा हुआ है । जी है प्रधान मंत्री की नोटबंदी की घोषणा के बाद और निगम और कई जहग पुराने नोट चलाये जाने की वजह से फरीदाबाद नगर निगम को काफी फायदा पहुंचा है । नगर निगम कमिश्नर सोनल गोयल के मुताबिक़ ऐसे में वे लोग भी सामने आ रहे है जो पिछले कई सालो से निगम को किसी भी तरह का टेक्स नहीं दे रहे थे जबकि नगर निगम उन्हें कई बार नोटिस भी दे चूका था . पर नोटबंदी के बाद ये लोग अपने आप नगर निगम आ रहे है और अपना कई सालो का बकाया टेक्स जमा कर रहे है और तो और वह लोग एडवांस टेक्स देने को भी तैयार है ।

 

 

उनके मुताबिक़ वो लगातार लोगो को डिमांड नोटिस भेजे जा रहे है। अब तक 100 करोड़ के नोटिस भेजे जा चुके है। निगम कमिश्नर सोनल गोयल के मुताबिक़ नोटबंदी के बाद अभी तक नगर निगम को २० करोड़ से ज्यादा की टेक्स बसूली हुई है और अभी टेक्स भरने की समय सीमा 15 दिसंबर है जिसकी वजह से उन्हें और राजस्व प्राप्त होने की पूरी उम्मीद है । निगम कमिश्नर ने लोगो से अपील करते हुए कहा की वो अपने बकाया टेक्स जमा करा दे जिससे शहर में विकास कार्य हो सके।

Table of Contents

You cannot copy content of this page