यूनुस अलवी
मेवात: मुबारिक खान नोटकी को मेवात कांग्रेस युवा ज़िला प्रधान बनाने में मेवात की युवा टीम, सनाउल्लाह खान और एक अनजान सख्स हबीब खान और उनकी टीम ने जितने अहम भूमिका निभाई है। अब मुबारिक पर कोंग्रेस ही नही बल्कि मेवात के युवाओं को बहतरीन हक़ का रास्ता दिखाने की अहम जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। वही मुबारिक खान को अपने विरोधियों को भी साथ लेकर चलना होगा। क्योंकि हार जीत होती रहती है और जितने वाले को बड़ा दिल रखना पड़ता है तभी आदमी बड़ा बनता है। मेरो मुबारिक खान से ये भी अपील हे की वो उन नेताओं का भी शुक्रिया अदा करें जिन्होंने उनके खिलाफ वोट डलवाये हे। कियोकि ये एक ही पार्टी का मामला है। अगर एक ही पार्टी के लोग आपस में बट गये तो दूसरी पार्टी के लोग फायदा उठाएंगे।
ये देखने में भी आया की आफताब के उम्मीदवार के हारने से inld के नेताओ ने लड्डू बांटे थे। इसका मतलब समझ सकते हे। अगर एक पार्टी के नेता अपनों को ही निचा दिखाने में लग जायेंगे तो दूसरे फायदा उठाएंगे। और बड़ी काम की बात , चलती उसकी हे जिसकी सरकार होती है। जब कोंग्रेस के लोग आने वाले चुनावो में अपनों को ही हराने का काम करेंगे तो फिर किया होगा।
उसका हश्र इस बार देख रहे हो जिस पार्टी है कोई वजूद नही था आज उसकी ही सरकार हे और कोंग्रेस की फूट का फायदा उठा रहे हे। सम्भले नही तो आगे भी ऐसा ही होगा। आज कल अपने आप को सबसे ज्यादा कोंग्रेसी बताने वाले ही पिछले चुनावों के बगावती थे। उनके मकसद केवल चुनाव लड़ना हे। अगर इसबार भी टिकिट नहीं मिली तो फिर से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे मौका परस्त लीगो से भी बच कर रहना होगा और इन मौका और मतलब परस्त लोगो से भी बचना होगा।
मेरी तरफ से मुबारिक खान प्रधान और महासचिव मुबीन खान तेड़िया को मुबारकबाद।