सरकारी मुद्रा से छेड-छाड करने का आरोप
मैनेजर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
पुलिस बोली शिकायत मिली है और जांच की जाएगी
यूनुस अलवी
मेवात : रोडवेज विभाग मेवात में कैशियर पद पर काम करने वाले किफायत खान को गत 6 नवंबर को अपने खाते से एक लाख रूपये निकालना और नोट बंदी के बाद उनको बैंक में जमका करना मुसीबत बन गया है। गांव शिकारावा स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक उनके एक लाख रूपये में से पांच-पांच सौ के पांच नोटों को नकली बताकर उन पर लाल पेन से निशान लगा दिया है। वहीं जब पीडित ने इन नोटों को स्टेट बैंक से चैक कराया तो उनको असली बताया गया है। अब पीडित ने सरकार मुद्रा के साथ छेड-छाड करने और उनको बेवजह परेशान करने के आरोप लगाते हुऐ इसकी लिखित शिकायत पिनगवां पुलिस चौकी में है। वहीं पिनगवां पुलिस ने शिकायत मिलने कि पुष्टि करते हुऐ कहा कि मामले कि जांच की जाऐगी जो भी दौषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।
पुन्हाना खण्ड के गांव शिकरावा निवासी किफायत खान ने बताया कि वह नूंह स्थित रोडवेज विभाग में बतौर कैशियर कार्यत है। उसने घरेलू कार्य के लिये नूंह स्थित स्टेट बैंक से गत 6 नवंबर को एक लाख रूपये निकाले थे। बैंक ने उसको पांच-पांच सौं के सभी नोट दिये थे। गत 9 नवंबर से सरकार ने पांच सौ रूपये के नोटों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी। तब तक वह उन पैसों का कहीं इस्तेमाल नहीं कर सका था।
किफायत खान का कहना है कि उसके पिता रति खां जिसका गांव शिकरावा कि ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है, उसको गत 16 नवंबर को पैसे जमा कराने के लिये भेजा था। बैंक मैनेजर ने उनमें से पांच-पांच सौ के पांच नोटों को नकली बताते हुऐ निकाल दिया और उन नोटों पर लाल पेन से क्रोस के निशान लगा दिये। वह उन पैसों को नूंह स्थित स्टेट बैंक में लेकर गया जहां उनको बैंक मैनेजर ने मशीन द्वारा चैक किया जो सभी नोट असली पाये गये है।
लेकिन स्टेट बैंक ने उन पैसों पर लाल पेन से निशान लगे होने कि वजह से लेने से मना कर दिया। किफायत का कहना है कि उसके बाद वह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैक शिकरावा के मैनेजर दीपक से मिले जहां उसने उनको फिर से नकली बताते हुऐ लेने से साफ मना कर दिया है। किफायत का कहना है कि उसे बार-बार नाजायज परेशान करने, सरकारी मुद्रा से छेड-छाड करने सहित कई आरोप लगाते हुऐ उसने पिनगवां पुलिस चौकी में लिखित शिकायत कर दी है। उन्होने कहा कि एक लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये।
वहीं पिनगवां चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनको इस बारे में लिखित शिकायत मिल गई है। वह मामले कि जांच करेगें। उन्होने कहा कि अगर नोट नकली पाये जाते है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कि जाऐगी और असली पाये जाते हैं तो बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी।
वहीं इस बारे में कई बार बैंक मैनेजर दीपक के मोबाईल पर सम्पर्क किया लेकिन उन्होने अपना फोन ही रिसीव नहीं किया।