Font Size
जयपुर, 3 अगस्त। अबकि बार अगस्त (भाद्रपद) में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में होने वाला मेला नहीं होगा। इस बारे में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार कोरोना महामारी संदर्भित अनलॉक-3 संबंधित गाइड लाइन्स के मद्देनज़र धार्मिक स्थल प्रबन्धन/विनियमित हेतु जिलास्तरीय समिति की जून में हुई बैठक में सामने आए सुझावों को देखते हुए अगस्त (भाद्रपद) मास में आयोजित होने वाला बाबा रामदेवरा मेला स्थगित करने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।